मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रंगीला दरोगा व्हाट्स एप कॉल से करता है अश्लील बातें, महिलाओं ने थाना प्रभारी से की शिकायत - women complain police station

Inspector Obscene Talks Women: मुरैना में इन दिनों एक रंगीले दरोगा से महिलाएं परेशान हैं. अपनी शिकायत लेकर थाने आने वाली महिलाओं से ये दरोगा उनके मोबाइल नंबर ले लेता है और उन्हें फोन लगाकर अश्लील बातें करता है. महिलाओं ने थाने में शिकायत की है.

morena daroga complain
महिलाओं से अश्लील बातें करने वाला दरोगा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 5:58 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 6:10 PM IST

मुरैना। देश भक्ति जन सेवा के साथ काम करने वाली पुलिस ही जब महिलाओं के प्रति गलत नीयत रखने लगे तो फिर पुलिस और अपराधी में अंतर ही क्या रह जाता है. इस समय मुरैना कोतवाली में एक आशिक मिजाज दरोगा के कारनामे चर्चा का विषय बने हैं. महिलाओं ने थाना प्रभारी से लिखित शिकायत की है. थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. महिलाओं ने अपनी शिकायत में रमन सिंह नामक दरोगा पर यह आरोप लगाया है. बताया जाता है कि थाने में शिकायत के लिए आने वाली महिलाओं के नंबर ले लिया करता है और फिर बाद में उन्हें रात में फोन कर अश्लील बातें करता है.

व्हाट्स एप कॉल पर अश्लील बातें करने का आरोप

मुरैना कोतवाली में पदस्थ रमन सिंह पर कुछ महिलाओं ने फोन पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है.थाने में शिकायत के लिए आने वाली महिलाओं से वह उनके मोबाइल नंबर ले लेता है. महिलाओं ने समाज सेविका मंजेश कुशवाह के साथ आकर कोतवाली थाने में शिकायत की है. शिकायत में बताया कि सिंगल बस्ती के बीट प्रभारी रमन सिंह दरोगा बस्ती में रहने वाली तीन-चार महिलाओं से आए दिन व्हाट्सएप कॉल पर अश्लील बातें करता है. महिलाओं ने थाने में कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया को आवेदन देते हुए बताया कि हमारी बीट के प्रभारी रमन व्हाट्सएप पर हमें कॉल कर अश्लील बातें करते हैं, मना करने पर झूठा मामला दर्ज करने और प्रताड़ित करने की धमकी भी देते हैं.

पहले हो चुकें हैं लाइन हाजिर

दरोगा जी का यह पहला मामला नहीं है, अपने रंगीन मिजाज के चलते पहले भी उनकी कई शिकायतें हुई हैं. जिसमें उनको लाइन हाजिर की सजा भी मिली है, लेकिन सजा का दरोगा जी पर कोई असर नहीं पड़ा. सिंगल बस्ती का बीट प्रभारी बनने के बाद दरोगा जी अपने रंगीन मिजाज के कारण चर्चा में हैं. महिलाओं का कहना है कि हम दरोगा जी से परेशान हो गए हैं, मना करने पर भी बार-बार कॉल लगाते हैं और हमारे चरित्र को लेकर भी गलत बात करते हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता को देता है धमकी

समाज सेविका मंजेश कुशवाह ने बताया कि पीड़ित महिलाएं मेरे पास शिकायत लेकर आईं थीं. जब इस बात की शिकायत हमने दरोगा जी से की तो दरोगा जी कहने लगे आप किसी की बातों पर विश्वास मत किया करो. किसी दुष्कर्म के मामले में भी दरोगा जी एक समाज सेविका के पास पहुंचे थे और बोले ₹50 हजार ले लो और हमारा राजीनामा करा दो. दरोगा जी ने महिला सामाजिक कार्यकर्ता को धमकी देते हुए कहा कि अगर राजीनामा नहीं कराया तो आपको हम झूठे केस में फंसा कर आप पर मामला दर्ज कर देंगे.

ये भी पढ़ें:

मामले की जांच शुरू

आशिक मिजाज दरोगा के इन कारनामों से मुरैना शहर में पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है और लोग उनके किस्से चटकारे ले- लेकर सुन रहे हैं. इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि "महिलाओं की शिकायत आई है, इसकी जांच का जिम्मा महिला अधिकारी को दे दिया है. पीड़ित महिलाओं के बयान भी लिए जा रहे हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है."

Last Updated : Feb 16, 2024, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details