मुरैना।शहर में गोली चलने की पहली घटना स्टेशन रोड पर हुई. बाइक पर आये दो बदमाशों ने होटल कर्मचारी को गोली मारी. गणेशपुरा में दो बाइक पर आये 4 बदमाशों ने जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारी को गोली मार दी. दोनों युवक गंभीर घायल हुए हैं, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है. घटना के बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.
होटल के कैश काउंटर पर फायरिंग
पहली घटना के अनुसार मुरैना शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरु कृपा होटल पर बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाशों ने कैश काउंटर पर बैठे टीआर पुरम कॉलोनी निवासी जीतू सिकरवार को कट्टे से गोली मार दी. इससे कर्मचारी गंभीर घायल होकर गिर पड़ा. गोली मारने के बाद दोनों बदमाश वहां से भाग निकले. जिस वक्त ये गोली चली, उस समय काउंटर पर लोगों की भीड़ थी. होटल संचालक घायल कर्मचारी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा. डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है. इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है.
एक के बाद फायरिंग की दूसरी वारदात
घटना की जानकारी मिलते ही CSP राकेश गुप्ता ओर थाना प्रभारी फ़ोर्स के साथ मौक़े पर पहुंचे और जांच शुरू की. आसपास के CCTV फुटेज को पुलिस ने खंगाले. बताया जा रहा है किएक दिन पहले होटल में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. गुरु कृपा होटल पर फायरिंग की घटना की जांच चल ही रही थी कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला अस्पताल के पीछे गणेशपुरा में मंडले हर्षाना के घर के पास दो बाइक पर आये 4 बदमाशों ने जिला अस्पताल में सफाई का काम करने वाले युवक को गोली मारकर गंभीर घायल कर दिया. घायल युवक का नाम गोलू उर्फ अजय बाल्मीकि है. युवक को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
आरोपियो को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें दे रही दबिश
घायल युवक के अनुसार वह मोबाइल पर दोस्त से बात कर रहा था. तभी दो बाइक पर सवार होकर गौरव यादव, बिट्टू, छोटे तिवारी ओर छोटे आये ओर उन्होंने नाम पूछा ओर तुरंत गोली मार दी. बताया गया है कि बदमाशों से पहले उसका हल्का विवाद हुआ था. घटना के बाद कोतवाली थाना प्रभारी अलोक सिंह परिहार फ़ोर्स के साथ मौक़े पर पहुंचे ओर जानकारी ली.