जयपुर.लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को निर्वाचन विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों की 199 विधानसभा क्षेत्रों की एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को जारी किया गया. विभाग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार प्रदेश में 5 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 15 लाख 54 हजार से अधिक ऐसे मतदाता शामिल हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. यह सूची विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in पर भी उपलब्ध है. वहीं, करणपुर विधानसभा क्षेत्र की सूचियों का अंतिम प्रकाशन 13 फरवरी को जारी होगा.
5 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता :मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रदेश में कुल 5 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं. (करणपुर विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों सहित). 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की प्रकाशित अंतिम मतदाता सूचियों में कुल 5,29,68,476 मतदाता हैं. इनमें से 2,74,75,971 पुरुष, 2,53,51,276 महिलाएं और 1,41,229 सेवानियोजित मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 18-19 साल के कुल 15,54,604 नए मतदाता हैं, जिन्हें 2023 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद सूची में जोड़ा गया है. ऐसे में ये अब पहली बार आगामी लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे. इस सूची में थर्ड जेंडर के कुल 616 मतदाता पंजीकृत हैं.
इसे भी पढ़ें -जोधपुर लोकसभा सीट अशोक गहलोत की जिम्मेदारी: अभिमन्यू पूनिया
2,56,243 मतदाताओं की हुई वृद्धि :मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के बाद मतदाता सूचियों में शुद्ध रूप से 2,79,366 मतदाताओं की वृद्धि हुई है, जबकि प्रारूप प्रकाशन के बाद संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान 5,20,807 मतदाताओं की वृद्धि दर्ज की गई है. इस अवधि में 2,64,564 मतदाताओं के नाम विलोपित भी किए गए हैं. इस प्रकार शुद्ध रूप से 2,56,243 मतदाताओं की वृद्धि हुई है.
दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की बढ़ी संख्या :मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी को मतदान केंद्र स्थलों पर दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित हुए थे. विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान प्रदेश में 5 लाख 60 हजार 425 दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक आयु के 11 लाख 72 हजार 260 पंजीकृत थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर क्रमशः 5,72,965 व 12,85,960 हो गई है.
लैंगिक अनुपात में हुआ सुधार :मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी, 2024 के अनुसार राज्य की मतदाता सूचियों में लैंगिक अनुपात 920 की तुलना में 923 हो गया है. इसी प्रकार निर्वाचक जनसंख्या अनुपात भी 650 की तुलना में 654 हो गया है. कुल पंजीकृत मतदाताओं में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 2.94 है. राज्य में सभी मतदाताओं के लिए मतदाता पहचान पत्र (एपिक) जारी हो चुके हैं.