उज्जैन.22 जनवरी को एक ओर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो वहीं दूसरी और इस शुभ दिन उज्जैन में विशाल हर्बल अगरबत्ती प्रज्वलित होगी. उज्जैन के नागदा रोड पर महिलाओं ने 60 किलो की अगरबत्ती को भव्य रूप दिया है. इसकी ऊंचाई लगभग 5 फीट 9 इंच है.
11 तरह की औषधियों से निर्मित
इस 60 किलो की हर्बल अगरबत्ती को उज्जैन की अर्पिता सिकरवार, संजू बाई, पवित्र बाई, रेखा बाई, नरेश देपन और आशीष सिकरवार ने तैयार किया है। इस अगरबत्ती को 11 तरह कीऔषधियों से बनाया गया है. इसमें गाय के गोबर, गाय के घी, चंदन, गुग्गुल, फूल, कपूर, आवंला, चन्दन, सुखी इलायची, सहित हवन सामग्री व अन्य सुगंधित पदार्थों का इस्तेमाल किया गया है.
3 दिन तक लगातार होगी प्रज्वलित
इस अगरबत्ती को बनाने वालीं अर्पिता सिकरवार और उनकी टीम ने बताया कि अगरबत्ती को बनाने में करीब 15 दिन का समय लगा. पहले 51 किलो की अगरबत्ती बनाने के लक्ष्य के साथ ये काम शुरू किया गया था, जो बढ़कर 60 किलो की हाे गई. इस अगरबत्ती को राम धुन और मंत्रोच्चार उच्चार के साथ रामघाट पर लगाया जाएगा. अगरबत्ती प्रज्वलित होने के बाद इसकी खुशबू तीन दिनों तक रामघाट को महकाएगी. बताया गया कि दोपहर 3 बजे शिप्रा नदी के रामघाट पर अगरबत्ती को प्रज्वलित किया जाएगा. इससे पहले घाट को रंगोली से सजाया जाएगा और अगरबत्ती के आसपास 101 दीपक लगाए जाएंगे.