मुरादाबाद :ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली के चपेट में आकर ग्रामीण की मौत गई. इससे आक्रोशित ग्रामीण पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. ग्रामीणों ने हाथापाई की. उनकी वर्दी भी फाड़ दी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की अवैध वसूली से परेशान होकर ट्रैक्टर चालक भाग रहा था. इसी दौरान वाहन की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई की. साथ ही वर्दी भी फाड़ दी. एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस पर जो आरोप लगे हैं, वह बहुत गंभीर हैं. दो पुलिस कांस्टेबल के नाम सामने आए हैं, जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि गांव के एक किसान अपने खेत से मिट्टी उठवा कर अपने प्लॉट में डलवा रहे थे. इसकी सूचना पर पुलिस कर्मी जीप से पहुंच गए. वहां से गुजर रही खाली ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राॅली की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई. किसान की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे गए और पुलिसवालों पर हत्या का आरोप लगाने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस जीप की हवा निकाल दी. इसी को लेकर पुलिस ने बल प्रयोग करने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. पुलिस पक्ष का कहना है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने कई पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी. बहरहाल पुलिस ने अभी तक किसी को नामजद नहीं किया है.