राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में फिर से एक्टिव होगा मानसून , जानिए कौन से जिले बरसात से होंगे तरबतर - WEATHER FORECAST - WEATHER FORECAST

प्रदेश में बीते चार दिनों से सुस्त रफ्तार से जारी मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो सकता है. अगले 24 घंटे में मानसून के फिर एक्टिव होने का आसार जताया गया है. प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के बीच उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं. अगले 5 दिन तक पूर्वी राजस्थान सहित कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

फिर से एक्टिव होगा मानसून
फिर से एक्टिव होगा मानसून (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 10:25 AM IST

जयपुर.मौसम विभाग के प्रादेशिक केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र बनने से एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा. इस दौरान कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है. जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश होने की संभावना है. 17 से 19 जुलाई के दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग पर बारिश की संभावना दिखाई दे रही है.

18 जुलाई को भी कहीं-कहीं तूफानी हवा चलने के साथ ही बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज येलो अलर्ट के तहत अलवर, टोंक, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जालौर, भीलवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और जयपुर जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें: मानसून ने अभी से कर दिया अलवर का 'कोटा' पूरा, झूमकर बरसे बदरा

बीसलपुर के जल स्तर में इजाफा (फाइल फोटो)

बीसलपुर के जल स्तर में इजाफा :जयपुर, अजमेर और टोंक जिले के पेयजल की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के बाद पानी की आवक जारी है. बीते 24 घंटे में बांध की जल स्तर में 18 सेंटीमीटर की बढ़त दर्ज की गई है. फिलहाल बांध का जलस्तर 310.09 आरएल मीटर से बढ़कर 310.27 आरएल मीटर तक पहुंच गया है. जल संसाधन विभाग के अनुसार 4 जुलाई से जारी बारिश से बीते 9 दिनों में कुल 61 सेंटीमीटर पानी की आवक हो चुकी है. हालांकि, अभी बांध के मुख्य स्त्रोत त्रिवेणी से पानी की आवक का इंतजार है. विभाग के अनुसार प्रदेश के बांधों में पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत पानी कम है. पिछले साल मानसून आने से पहले बांध 48.38 प्रतिशत भरे हुए थे, लेकिन इस साल गर्मी तेज होने से वर्तमान में बांधों में कुल 32 प्रतिशत पानी ही बचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details