राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में 2 दिन बाद फिर से सक्रिय होगा मानसून, जानिए कब और कहां होगी बारिश - Rajasthan Weather Update - RAJASTHAN WEATHER UPDATE

बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है, वहीं कहीं-कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई है.

जानिए कब और कहां होगी बारिश
जानिए कब और कहां होगी बारिश (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2024, 12:32 PM IST

जयपुर.राज्य में जारी मानसून के दौर के बीच में अब भारी बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल रही है. आज के लिए 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू और श्री गंगानगर जिले के लिए येलो अलर्ट रहेगा. इन सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

गंगानगर के जैतसर में सर्वाधिक बारिश : पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है. श्रीगंगानगर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है. बुधवार को राज्य में सर्वाधिक वर्षा जैतसर गंगानगर में 80 मिलीमीटर दर्ज किया गई है, वहीं पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश माउंट आबू में 49.0 mm रिकॉर्ड की गई है. इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फतेहपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें : जयपुर की लाइफलाइन को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कब तक राजस्थान में मेहरबान रहेगा मानसून - Rajasthan Weather

1 सितंबर से फिर सक्रिय होगा मानसून : पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में फिर मेघ मल्हार देखने को मिलेगी. पूर्वी राजस्थान में 31 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और सितंबर के प्रथम सप्ताह में भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है. बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी अगले दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में फिर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और सितंबर के प्रथम सप्ताह में भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details