जयपुर.राज्य में जारी मानसून के दौर के बीच में अब भारी बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल रही है. आज के लिए 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू और श्री गंगानगर जिले के लिए येलो अलर्ट रहेगा. इन सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
गंगानगर के जैतसर में सर्वाधिक बारिश : पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है. श्रीगंगानगर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है. बुधवार को राज्य में सर्वाधिक वर्षा जैतसर गंगानगर में 80 मिलीमीटर दर्ज किया गई है, वहीं पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश माउंट आबू में 49.0 mm रिकॉर्ड की गई है. इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फतेहपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.