छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चक्रवात रेमल की वजह से धीमी हुई मानसून की रफ्तार, इन जगहों पर आज बारिश का अलर्ट - MONSOON UPDATE - MONSOON UPDATE

Monsoon Update Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून बहुत ही जल्द आने वाला है. लेकिन चक्रवात रेमल की वजह से मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है. इसलिए प्रदेश वासियों को मानसून का अभी और इंतेजार करना होगा. हालांकि चक्रवात रेमल की वजह से आज मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. तापमान की बात करें तो रायपुर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के बाद पारा 3 डिग्री तक चढ़ने की संभावना जताई है. CHHATTISGARH WEATHER REPORT

Monsoon slowed down due to cyclone Remal
चक्रवात रेमल से धीमी हुई मानसून (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 26, 2024, 11:14 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में मानसून जून महीने के दूसरे सप्ताह के दौरान आने की भविष्यवाणी रायपुर मौसम विभाग ने की है. अभी चक्रवात रेमल की वजह से मध्य-दक्षिण भारतीय राज्यों में बना सिस्टम का असर खत्म हो गया है. इस वजह से छत्तीसगढ़ के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. लेकिन चक्रवात रेमल की वजह से आज प्रदेश के मध्य और दक्षिणी भागों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. राहत की बात यह है कि अगले 24 घंटो तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आयेगा.

छत्तीसगढ़ का आज का मौसम: प्रदेश के मौसम में पिछले 3-4 दिनों से प्रदेश में उमस और गर्मी बढ़ गई है. हालांकि, शनिवार को प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. आगामी 24 घंटो में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. लेकिन सोमवार या मंगलवार से तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री से लेकर 43 डिग्री के बीच बना हुआ है.

छत्तीसगढ़ में इस सिस्मट का दिखा रहा असर :रायपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया, "एक द्रोणिका दक्षिण-पूर्व राजस्थान के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से लेकर मध्य प्रदेश तथा विदर्भ से होते हुए तेलंगना तक फैला हुआ है. विदर्भ और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है."

"इस सिस्टम के प्रभाव से अगल 2 दिन बाद प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले 2 दिनों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की भी संभावना है. जिसके बाद कुछ दिनों तक गर्म हवाएं चल सकती है. अगले 3 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोत्तरी होने की संभावना है." - गायत्री वाणी कांचीभोटला, वैज्ञानिक, रायपुर मौसम केंद्र

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में और सबसे कम न्यनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया. वहीं आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  4. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.9 सेल्सियस डिग्री रहा.
  8. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
छत्तीसगढ़ बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट अपडेट: धमाके में अब तक एक की मौत, चार लापता , घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम जारी - Bemetra Blast
जून चार को किसकी सरकार, छत्तीसगढ़ से कौन पहुंचेगा दिल्ली, एक क्लिक में जानिए किस पार्टी का पलड़ा है भारी ? - LS Polls Results
छत्तीसगढ़ में मानसून की होने वाली है एंट्री, प्री मानसून के चलते आज कई जगहों होगी झमाझम बारिश - MONSOON UPDATE

ABOUT THE AUTHOR

...view details