अयोध्याः उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, रामनगरी अयोध्या में हुई बारिश से एक बार फिर विकास के दावे पोल खुल गई है. अयोध्या में बुधवार सुबह 4 बजे हुई भारी बारिश से कई क्षेत्रों में जल भराव से हो गया. मानसून के पहले की बारिश ने अयोध्या के विकास के दावों की पोल खोल के रख दी है. जिम्मेदारों की लापरवाही से राम भक्तों और स्थानीय लोगों पर भारी पड़ रही है. विकास ने नाम पर झूठी वाहवाही ही लेने वाले अधिकारियों ने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. हजारों करोड़ों रुपए खर्च कर मुख्यमंत्री ने अयोध्या के विकास का स्वप्न देखा था. लेकिन बारिश से हकीकत सामने आ गई.राम मंदिर के पास सबसे बड़ी कॉलोनी जलवानपुरा जलमग्न हो गया. बता दें कि 4 दिन पहले राम मंदिर की छत टपकने से रामलला के गर्भगृह के सामने पानी भर गया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी.
घरों में घुटने तक भरा पानी, दूसरी जगह शिफ्ट हुए लोग
बता दें कि राम जन्मभूमि से 200 मीटर दूरी पर स्थित जलवानपुरा कॉलोनी में 2 दर्जन से अधिक घरों में घुटने तक पानी भर गया. जिससे सोफे, बिस्तर और किचन के सामान पानी में तैरने लगे. इसके बाद लोगों पानी से निकालकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना पड़ा. पानी में घर का सामने तैरते हुए किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
फर्रुखाबाद में भी झमाझम बारिश से मिली राहत
वहीं, फर्रुखाबाद में झमाझम बरसात हुई है. करीब एक माह से भीषण गर्मी से जूझ रहे जिले के लोगों को बारिश से लोगों को राहत मिली है. करीब 25 मिनट से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से इसांनों के साथ जानवरों ने राहत महसूस की. जनपद वासियों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहाना हुआ है और भीषण गर्मी से राहत मिली है.
कानपुर में प्री-मानसून बारिश से गर्मी हुई छूमंतर, कल पहुंचेगा मानसून