उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में फुल एक्शन में मानसून; 47 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, पिछले 3 दिनों की बरसात ने तोड़ा रिकॉर्ड, तापमान भी लुढ़का - UP Weather Forecast - UP WEATHER FORECAST

यूपी में पिछले 72 घंटे से कहीं हल्की, कहीं, माध्यम कहीं भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

यूपी में पिछले तीन दिनों में रिकार्ड तोड़ बारिश हुई है.
यूपी में पिछले तीन दिनों में रिकार्ड तोड़ बारिश हुई है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 12:41 PM IST

लखनऊ:यूपी में पिछले 72 घंटे से कहीं हल्की, कहीं, माध्यम कहीं भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. रायबरेली, गोरखपुर समेत कई जिलों में बीते 24 घंटे से जमकर बरसात हो रही है. जिसका जनजीवन पर खासा असर पड़ा है. कई जिलों में प्रशासन ने आधा दर्जन से अधिक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था. लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के चलने से अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. दिन में रात जैसा टेंपरेचर हो गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को यूपी के करीब 47 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके बाद ही भारी बारिश का सिलसिला कुछ कम होगा. साथ ही मानसून की तीव्रता में कमी आएगी.

यूपी में 1 दिन में कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

इन जिलों में बारिश अलर्ट:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बलिया, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, जौनपुर, सुल्तानपुर,अयोध्या, अमेठी, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हरदोई, कन्नौज, औरैया, जालौन, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, लखनऊ, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, हाथरस, एटा, कासगंज, बदायूं में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

यूपी में अब तक हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

इन इलाकों में हुई भारी बारिश:अंबेडकर नगर में 104 मिमी, अमेठी 28, अयोध्या 114, आजमगढ़ 54, बहराइच 42 बलिया 18 बलरामपुर 130 बाराबंकी 30, बस्ती 114, चित्रकूट 22, देवरिया 65, गोंडा 111, गोरखपुर 180 हरदोई 15 जौनपुर 27 कानपुर नगर 28, लखीमपुर खीरी 33, कुशीनगर 57, लखनऊ 11,, महाराजगंज 162, मऊ 44, प्रतापगढ़ 67, प्रयागराज 20, संत कबीर नगर 144, श्रावस्ती 62 ,सिद्धार्थ नगर 188,.सीतापुर 16 सुल्तानपुर 93 हमीरपुर 32 शाहजहांपुर 16, महोबा 19, ललितपुर में 11 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.

जौनपुर में बारिश के बाद ये हाल. (Photo Credit; ETV Bharat)

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश :उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 2.4 की सापेक्ष 28 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, जो कि सामान्य से 1067% अधिक है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 3.2 के सापेक्ष 44.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि अनुमान से 1293 प्रतिशत अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 1.3 के सापेक्ष 4.3 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 234 प्रतिशत अधिक है.

जौनपुर में बारिश के बाद ये हाल. (Photo Credit; ETV Bharat)

1 जून से 28 सितंबर तक हुई बारिश :उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 742 के सापेक्ष 729 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 2% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 793 के सापेक्ष 725 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 9% अधिक है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 670 के सापेक्ष 735 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% अधिक है.

लखनऊ में भारी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. (Photo Credit; ETV Bharat)

सिद्धार्थनगर में सबसे अधिक बारिश :पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में हनुमान बारिश 2.2 मिमी के सापेक्ष 187.9 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 6381% अधिक है.
पिछले तीन दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई, जहां तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 17% कम हुई थी, वहीं तीन दिनों में हुई झमाझम बारिश ने रिकॉर्ड में सुधार किया है. अब यूपी में इस वर्ष अनुमानित से केवल 2% कम बारिश हुई है.

लखनऊ में भारी रिमझिम बारिश से अभी जारी रहेगी. (Photo Credit; ETV Bharat)

राजधानी में आज रिमझिम:लखनऊ में शनिवार को भी रुक-रुक कर दिनभर रिमझिम बारिश होती रही. दिन भर बारिश होने, बादल छाए रहने और हवाओं के चलने से दिन के तापमान में काफी कमी दर्ज की गई. लगातार बारिश होने से मौसम सुहावना बना रहा. शनिवार को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गए जो कि सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अधिकतम आर्द्रता 98% तथा न्यूनतम 93% दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 28 न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

रायबरेली में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. (Video Credit; ETV Bharat)

वाराणसी सबसे गर्म :शनिवार को उत्तर प्रदेश का वाराणसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान अयोध्या में 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

यह भी पढ़ें : यूपी के 69 जिलों पर 48 घंटे भारी; बिजली गिरने संग मूसलाधार-तूफानी बारिश का अलर्ट, 24 घंटे में हुई 909% अधिक बरसात - UP Weather Forecast

अभी दो दिन और झमाझम :मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आगामी दो-तीन दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला रहेगा. प्रदेश के कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश जारी रहेगी. आगामी तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. इसके बाद धीरे-धीरे 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. जबकि न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.

रायबरेली में बरसात के कारण शहरी इलाके में जलभराव, सड़क पर गिरे पेड़ :रायबरेली में पिछले 48 घंटे से रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. लगातार बारिश से कहीं जलभराव तो कहीं पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. शहर स्थित शक्तिनगर में पूरा इलाका टापू में तब्दील हो गया है. यहां के लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हैं. वहीं प्रगतिपुरम, ग़ल्ला मंडी और आज़ादनगर, इंदिरा नगर जैसे इलाकों की स्थिति भी कामोवेश ऐसी ही है. बारिश के चलते बांदा-बहराइच मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया है. गुरबख्शगंज थाना इलाके के कोरिहार गांव में आकाशीय बिजली गिरी है.

महराजगंज में नदियां उफान पर :नेपाल में भारी बारिश के चलते नेपाल से निकलने वालीं नदियां उफान पर हैं. जिलाधिकारी अनुनय झा ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है. जबकि बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है.

जौनपुर के पॉश इलाके में घुटने भर पानी :हल्की बारिश ने जौनपुर जिला प्रशासन के तमाम वादों की पोल खोल दी है. जिले के सबसे पॉश मोहल्ले कालीकुत्ती में घुटनों भर पानी में लोग आने-जाने को मजबूर हैं. यहां ऐतिहासिक मैहर माता का मंदिर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details