रायपुर :छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री 8 जून को सुकमा में होने के बाद मानसून बीजापुर में ठहर गया था, जो पूरे प्रदेश में 23 जून को एक्टिव हुआ है. गुरुवार को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश तो कही भारी बारिश भी हुई है. वहीं अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही एक दो जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
प्रदेश में आज के मौसम का हाल : छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को बिलासपुर और रायपुर संभाग के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. रायपुर शहर में शुक्रवार को बादल छाए रहने के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.
2 सिस्टम हैं एक्टिव :एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो दक्षिण पश्चिम दिशा में झुकी हुई है. वहीं एक ट्रफ मध्य गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो पूर्वी राजस्थान, उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश होते हुए पश्चिम बिहार तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है."