झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान योजना के तहत खटाखट महिलाओं के अकाउंट में आए पैसे, सीएम हेमंत ने कहा- जो कहा उसे पूरा किया - MAIYAN SAMMAN YOJANA

मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आने शुरु हो गए हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा हमने वादा पूरा किया.

MAIYAN SAMMAN YOJANA
हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2024, 7:45 PM IST

रांची: झारखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर विपक्ष तमाम तरह के सवाल उठा रहा है. इन सबके बीच सरकार ने महिलाओं के खाते में इस योजना की पांचवी किस्त भेजनी शुरू कर दी है.

28 दिसंबर को रांची में महिला सम्मान योजना से जुड़ा कार्यक्रम किया जाना था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. हालांकि लाभार्थी महिलाओं के खाते में योजना की पांचवी किस्त 2500 रुपए डाल दिए गए.

सीएम हेमंत सोरेन ने मंईयां योजना के तहत पांचवी किस्त महिलाओं के खाते में डालने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दी. सीएम ने लिखा 'जो कहा- उसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया.'

हेमंत सोरेन सरकार ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए हैं कि जो भी इस योजना के लिए हकदार नहीं हैं उन्हें चिन्हित कर उनकी रजिस्ट्रेशन को खारिज किया जाए. जिसके बाद अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई भी की है. सीएम हेमंत सोरेन 28 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में खुद लाभुकों को राशि देने की घोषणा करने वाले थे लेकिन कार्यक्रम के रद्द होने के कारण, लाभार्थियों के खाते में पहले ही राशि क्रेडिट होनी शुरू हो गई.

झामुमो मे अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार बनते ही मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

मंईयां सम्मान योजना को लेकर विपक्ष उठा रहा सवाल, कई विभागों ने सरेंडर की राशि, सीपी सिंह ने कसा तंज

28 दिसंबर को नहीं मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि, कार्यक्रम स्थगित, जानिए क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details