छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में मोहरा वार्ड पार्षद का पानी के लिए आमरण अनशन शुरू - hunger strike for water Rajnandgaon - HUNGER STRIKE FOR WATER RAJNANDGAON

राजनांदगांव में मोहरा वार्ड की पार्षद ने पानी के लिए आमरण अनशन शुरू कर दिया है. वार्डवासियों की मानें तो पिछले एक माह से वार्ड में पानी की किल्लत है. पार्षद ने कहा है कि जब तक पानी की किल्लत वार्ड में खत्म नहीं होती ये अनशन खत्म नहीं कर पाएंगे.

hunger strike for water in Rajnandgaon
पानी के लिए आमरण अनशन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2024, 8:27 PM IST

राजनांदगांव: राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के मोहरा वार्ड में बीते एक महीने से पानी की समस्या से वार्डवासी परेशान हैं. परेशान वार्डवासियों ने शुक्रवार को वार्ड के पार्षद के साथ धरने पर बैठकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. वार्ड के पार्षद ने पानी की समस्या को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारी जल्द वार्ड में पानी की कमी को दूर करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही मांग पूरी न होने पर हड़ताल जारी रखने की बात कह रहे हैं.

भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद:राजनांदगांव नगर निगम के वार्ड नंबर 47 में पेयजल समस्या को लेकर पार्षद ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. इस बारे में पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति का कहना है कि मैं पिछले कई महीनों से लगातार नगर निगम कमिश्नर महापौर को वार्ड की समस्या से अवगत करा रहा हूं, लेकिन वार्ड की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. पेयजल समस्या गहराता जा रहा है. वार्ड वासी परेशान हैं, इसलिए पार्षद ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. जब तक पेयजल समस्या का संकट खत्म नहीं होता, तब तक वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर रहेंगे.

मोहरा वार्ड पार्षद का पानी के लिए आमरण अनशन शुरू (ETV Bharat)

मैं पानी की समस्या के लिए हड़ताल पर बैठी हूं. यहां पानी की काफी समस्या है. मांग मेरी यही है कि वार्ड में पानी की कमी पूरी होनी चाहिए. हमारे यहां पिछले 15 दिनों से पानी नहीं मिल पा रहा है. जब तक पानी की समस्या खत्म नहीं होगी हम हड़ताल पर रहेंगे.- सरिता, पार्षद, मोहारा वार्ड

हमारे वार्ड में पानी की काफी समस्या है. पानी नहीं होने से परेशानियों का सामना वार्ड वासियों को करना पड़ रहा है. -ललिता वैष्णव, वार्ड वासी

वार्ड वासी काफी अरसे से हैं परेशान: इस दौरान पार्षद के साथी वार्ड वासी भी इस आमरण अनशन में शामिल हुए. पानी की किल्लत झेल रहे सैंकड़ों की तादाद में महिला पुरुष इस अनशन में शामिल हुए. जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक ये अनशन पर रहने की बात कह रहे हैं. वार्डवासियों की मानें तो वार्ड में पिछले 1 माह से अधिक समय से पानी की समस्या हो रही है. इसलिए ये आमरण अनशन पर बैठे हैं. समस्या खत्म न होने तक ये अनशन पर ही बैठे रहेंगे.

महासमुंद के स्कूलों में पीने के पानी की समस्या, पढ़ाई छोड़कर पानी लाने भटक रहे हाईस्कूल के छात्र - Drinking Water Problem In Schools
चिरमिरी में गंदा पानी पीकर बीमार पड़ रहे लोग, सो रहे नेता और अफसर - Chirmiri Nagar Nigam
बेमेतरा में मटकी फोड़ प्रदर्शन से नगर पालिका दफ्तर पर हुआ दंगल - BJP demonstration on water problem

ABOUT THE AUTHOR

...view details