बीकानेर. मोहिनी एकादशी का व्रत रविवार को रखा जाएगा. धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण करके देवताओं को अमृतपान कराया था. मोहिनी एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना की जाती है. इसके साथ ही भगवान विष्णु के राम अवतार की भी पूजा की जाती है.
मोहिनी रूप किया धारण :समुद्र मंथन के समय अमृत कलश से राक्षसों का ध्यान भटकाने के लिए भगवान विष्णु ने मोहिनी नाम की सुंदर स्त्री का रूप धारण किया और मोहिनी नमक सुंदर स्त्री को पाने के लिए रात रक्षा आपस में ही एक दूसरे से झगड़ा करना लगे. जिसके चलते देवताओं ने भगवान विष्णु की सहायता से अमृत का सेवन किया.
एकादशी को करें ये काम : एकादशी को लकड़ी का दातुन तथा पेस्ट की नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और अंगुली से कंठ शुद्ध करना चाहिए. इस दिन वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी वर्जित है. इसलिए गिरे हुए पत्ते का सेवन करें. स्नानादि कर के गीता पाठ करें, श्रीविष्णुसहस्रनाम का पाठ करें. हर एकादशी को श्रीविष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. इस दिन यथाशक्ति अन्नदान करना श्रेष्ठ रहता है. एकादशी की रात में भगवान विष्णु के आगे जागरण करना चाहिए. जो श्रीहरि के समीप जागरण करते समय रात में दीपक जलाता है, उसका पुण्य 100 कल्पों में भी नष्ट नहीं होता है.