मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद फिल्म कलाकारों से क्या बोले सीएम मोहन यादव - MOHAN YADAV WATCH FILM

भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अपने मंत्रियों के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी. इस दौरान फिल्म के कलाकार भी मौजूद रहे.

Mohan Yadav watch film
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देखी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 12:34 PM IST

भोपाल :फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने के बाद बुधवार शाम मुख्यमंत्री ने होटल अशोका लेक व्यू में इसे देखा. इस दौरान फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना के साथ मोहन सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक समेत कई अफसर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने फिल्म देखने बाद कहा "फिल्म अतीत के काले पृष्ठ और घटना की सत्यता को सामने लाती है."

गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इतिहास के काले अध्याय को सामने लाती है. यह फिल्म वर्ष 2002 में गुजरात के गोधरा में हुई घटना की सच्चाई बताती है. फिल्म वास्तविक तथ्यों पर फिल्माई गई है. फिल्म उन 59 कारसेवकों के बलिदान की जानकारी देती है, जिसे उस दौर में गलत बताया गया था." मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म को मध्यप्रदेश शासन द्वारा कर मुक्त किया गया है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने मंत्रियों के साथ देखी फिल्म (ETV BHARAT)

विक्रांत मैसी बोले- लोगों को इतिहास की जानकारी होनी चाहिए

फिल्म के निर्माता अंशुल मोहन ने कहा "मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिल्म को समर्थन दिया है. इसके लिए फिल्म की पूरी यूनिट उनकी आभारी है."फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा "आने वाली पीढ़ी को इतिहास की जानकारी होना चाहिए. एकता कपूर ने इतिहास के महत्वपूर्ण अध्याय को सामने लाने का कार्य किया है."वहीं फिल्म अभिनेत्री राशि खन्ना ने कहा "मध्यप्रदेश में भोपाल, खजुराहो, पचमढ़ी और कई अन्य महत्वपूर्ण स्थान हैं. मध्यप्रदेश फिल्म निर्माण का महत्वपूर्ण केंद्र बन रहा है. मुम्बई के बाद मध्यप्रदेश का फिल्म जगत में अहम स्थान बन रहा है."

एमपी में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने वाली नीति

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा "प्रदेश में फिल्मांकन की दृष्टि से अनेक महत्वपूर्ण स्थान हैं. प्रदेश सरकार की नीतियां भी फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने वाली हैं." फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के निर्माता साधुवाद के पात्र हैं. जिन्होंने इस फिल्म का निर्माण कर आज की पीढ़ी को 22 वर्ष पुरानी घटना की सच्चाई बताने का कार्य किया है. इस अवसर पर खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा "इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का मुख्यमंत्री ने सराहनीय निर्णय लिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details