भोपाल:भगवान कृष्ण की शिक्षा के बाद अब उनका प्रिय खेल भी मध्य प्रदेश के कॉलेजों में खेला जाएगा. एमपी में पहली बार मलखंब भी उच्च शिक्षा विभाग के वार्षिक खेल कैलेण्डर में शामिल हुआ है. खास बात ये है कि सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद इस पुरातन खेल को कॉलेजों में खिलाए जाने के निर्देश जारी हुए हैं. खास बात ये है कि अलग-अलग जिलों में अलग-अलग खेल खिलाए जाएंगे. उज्जैन में मलखंब की प्रतियोगिताएं होगी. मलखंब के साथ पिट्ठू को भी वार्षिक खेल कैलेण्डर में शामिल किया गया है.
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जो निर्देश जारी किए गए हैं. उसमें कहा गया है कि पारंपरिक स्वदेशी खेल पिट्टू मलखंब को अंतर विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में भी शामिल किए गए हैं.
मोहन के उज्जैन में गड़ेगा मलखंब..इंदौर में पिट्ठू
एमपी में मोहन यादव की सरकार में भगवान श्रीकृष्ण के विचार जन-जन तक पहुंचाने के बाद कृष्ण के प्रिय खेलों को भी कॉलेजों में शुरू करवाने की पहल कर रही है. शुरुआत मलखंब और पिट्टू जैसे पुरातन खेलों से हो रही है. उच्च शिक्षा विभाग ने इस वर्ष के वार्षिक कैलेण्डर में इन दोनों खेलों को भी शामिल किया है. अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेल संघ नई दिल्ली की ओर से जारी अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता 2024-25 में नवीन खेल विधा के साथ प्राचीन और पारंपरिक स्वदेशी खेल पिट्टू और मलखंब को भी शामिल किया गया है.
इस कैलेण्डर में बाकायदा संभागवार खेल निर्धारित किए गए हैं. जिसमें मलखंड उज्जैन में खेला जाएगा. जबकि पिट्टू के लिए इंदौर का चयन किया गया है. सात संभागों में से केवल ये दो संभाग हैं, जो इन स्वदेशी खेलों के लिए चुने गए हैं.