मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा बदलाव, अब नए तरह से मिलेगा वेतन - MP GOVT EMPLOYEES SALARY SYSTEM

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी की नई व्यवस्था 20 जनवरी से लागू होगी.

MP GOVT EMPLOYEES SALARY SYSTEM
सराकारी कर्मचारियों की सैलरी को लेकर बड़ा बदलाव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 1:58 PM IST

Mp govt salary change 2025 : मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के सैलरी सिस्टम में बड़े बदलाव किए गए हैं. दरअसल, प्रदेश की जनपद और ग्राम पंचायतों के कर्मचारियों की वेतन व्यवस्था में ये बदलाव किया गया है. इस बदलाव के तहत अब स्टाम्प ड्यूटी से मिलने वाली अतिरिक्त राशि से सरकारी कर्मचारियों को सैलरी दी जाएगी. सैलरी सिस्टम में इस बदलाव को लेकर मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.

नव वर्ष 2025 से लागू होगा नया सैलरी सिस्टम

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद यह नव वर्ष 2025 में 20 जनवरी से प्रभावी हो जाएगा. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश पंचायत राज और ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 75 के तहत स्टाम्प ड्यूटी पर एक प्रतिशत तक अतिरिक्त चार्ज लिया जा सकता है. इस अतिरिक्त आय से पंचायतों के कर्मचारियों की सैलरी, भत्ते और मानदेय आदि का भुगतान किया जाएगा. राज्य सरकार ने ये फैसला पंचायतों की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को मजबूत बनाने के लिए लिया है.

सैलरी बांटने के अलावा यहां होगा इस्तेमाल

सूत्रों की माने तो मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस पंचायतों के अधिकारियों, कर्मचारियों की सैलरी का भुगतान अतिरिक्त स्टाम्प ड्यूटी से करने के बाद गांव के विकास में इसका उपयोग किया जाएगा. ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों, सचिवों को मानदेय और वेतन का भुगतान भी इसी इसी राशि से किया जाएगा. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के जरिए पंचायतों को ये राशि ट्रांसफर की जाएगी. वहीं इस राशि का पूरा ब्यौरा भी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details