जयपुर.पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार अब तैयार हो चुकी है. सरकार में राजस्थान से चार सांसदों को मंत्री बनाने के बाद अब उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. इस बार मोदी सरकार में राजस्थान से दो कैबिनेट मंत्री, एक स्वतंत्र प्रभार मंत्री और एक राज्यमंत्री बनाए गए हैं.
सोमवार को विभागों को बंटवारा करते हुए जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को पर्यटन और संस्कृति मंत्री बनाया गया है, इनके पास पिछले कार्यकाल में जलशक्ति मंत्रालय का प्रभार था. वहीं, अलवर सांसद भूपेंद्र यादव को फिर से वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया है. बीकानेर से सांसद अर्जुनराम मेघवाल को एक बार फिर कानून राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. वहीं, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी पहली बार मोदी सरकार में मंत्री के तौर पर शामिल किए गए हैं, उन्हें कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया है.