राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी 3.0 में राजस्थान से शेखावत, मेघवाल, भूपेंद्र यादव व भागीरथ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, यहां देखें किसे मिला कौनसा मंत्रालय - Rajasthan MP In Modi cabinet - RAJASTHAN MP IN MODI CABINET

मोदी 3.0 सरकार अब तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी मंत्रियों को विभागों को बंटवारा कर दिया है. इसमें राजस्थान से शामिल चार मंत्रियों को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. यहां देखें किस मंत्री को कौनसा मंत्रालय मिला है.

Rajasthan MP In Modi cabinet
मोदी मंत्रिमंडल में राजस्थान के सांसद (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 8:39 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 8:45 PM IST

जयपुर.पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार अब तैयार हो चुकी है. सरकार में राजस्थान से चार सांसदों को मंत्री बनाने के बाद अब उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. इस बार मोदी सरकार में राजस्थान से दो कैबिनेट मंत्री, एक स्वतंत्र प्रभार मंत्री और एक राज्यमंत्री बनाए गए हैं.

सोमवार को विभागों को बंटवारा करते हुए जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को पर्यटन और संस्कृति मंत्री बनाया गया है, इनके पास पिछले कार्यकाल में जलशक्ति मंत्रालय का प्रभार था. वहीं, अलवर सांसद भूपेंद्र यादव को फिर से वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया है. बीकानेर से सांसद अर्जुनराम मेघवाल को एक बार फिर कानून राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. वहीं, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी पहली बार मोदी सरकार में मंत्री के तौर पर शामिल किए गए हैं, उन्हें कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया है.

पढ़ें.मोदी 3.0 में राजस्थान : गजेंद्र-भूपेंद्र दूसरी बार कैबिनेट मंत्री, अर्जुनराम को फिर स्वतंत्र प्रभार, भागीरथ को भी मिली जगह - MODI CABINET

बता दें कि राजस्थान से गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल को दोबारा सरकार में मंत्री बनाते हुए पीएम मोदी ने भरोसा जताया है. इसके साथ ही भूपेंद्र यादव को पिछले कार्यकाल में वन एवं पर्यावरण मंत्री के रूप में जिम्मेदारी दी गई थी, इस बार भी उन्हें यही मंत्रालय दिया गया है. नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी के इस कार्यकाल में 30 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. साथ ही 36 राज्यमंत्री और 5 स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री बनाए गए हैं.

Last Updated : Jun 10, 2024, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details