उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में बदल जाएगा लोहता स्टेशन का मॉडल, मिलेंगी बेहतरीन पार्किंग और वर्ल्ड क्लास सुविधाएं - Lohta station in Kashi - LOHTA STATION IN KASHI

काशी में लोहता स्टेशन जल्द ही बदले रंग में नजर आएगा. इस स्टेशन में बेहतरीन पार्किंग और वर्ल्ड क्लास सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी.

े्ि
े्ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 10:43 AM IST

वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन के बाद आस-पास के कनेक्टिंग रेलवे स्टेशनों का भी नवनिर्माण शुरू हो गया है. इसी क्रम में विभाग लोहता रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन का काम शुरू कर चुका है. यह स्टेशन भी अन्य स्टेशनों की तरह ही भव्य रूप में तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही विश्वस्तरीय सुविधाओं को भी इस स्टेशन पर उपलब्ध कराया जाएगा. लखनऊ DRM ने सोशल मीडिया साइट पर इसकी जानकारी दी है. साथ ही लोहता स्टेशन के मॉडल की तस्वीरें भी जारी की हैं. लोहता रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बड़े डेवलपमेंट के लिए चुना गया है.

वाराणसी के रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है. इन स्टेशनों के रेवोनेशन का काम जारी है. इसमें कैंट रेलवे स्टेशन, वाराणसी सिटी स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. कैंट स्टेशन पर प्लेटफॉर्म्स की संख्या बढ़ाने के साथ ही नई सुविधाओं को भी स्थापित किया गया है. अब इसी क्रम में लोहता, शिवपुर और बाबतपुर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम होना है. लखनऊ DRM ने इसको लेकर जानकारी दी है कि लोहता स्टेशन के नवनिर्माण का काम शुरू हो चुका है. लोहता स्टेशन की वर्तमान फोटो भी शेयर की गई है और नया मॉडल भी शेयर किया गया है.

नए स्टेशन पर होगी पार्किंग की बेहतर व्यवस्था
लखनऊ DRM ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है, 'लोहता रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भव्य बदलाव के लिए चुना गया है. इस नवीनीकरण के बाद यात्रियों को स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकेंगी.' इसके साथ ही लोहता में तैयार होने वाले नए मॉडल की तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर देखकर यह पता चलता है कि वर्तमान स्टेशन से कहीं अधिक सुविधाओं वाला नया स्टेशन होगा. यहां पर पार्किंग की बेहतर व्यवस्था भी होगी. साथ ही धूप-बारिश आदि से बचने के लिए भी निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही स्टेशन की बिल्डिंग भी कई फ्लोर की बनन वाली है, जिससे इसकी भव्यता और निखरेगी.

इन स्थानों से है लोहता की कनेक्टिविटी
बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट 14.2 करोड़ रुपये का है. बात करें अगर कि लोहता कितने स्टेशनों को जोड़ता है तो यह वाराणसी जंक्शन, भदोही, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली और लखनऊ के रूट पर पड़ता है. इससे वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, जौनपुर के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. स्टेशन के नवनिर्माण के बाद अगर यहां पर एक्सप्रेस गाड़ियों के रुकने की संख्या बढ़ा दी जाती है तो यात्रियों की संख्या भी काफी बढ़ेगी. ऐसे में नए बनने वाले स्टेशन पर बढ़ रही सुविधाओं का लाभ भी इन यात्रियों को मिलेगा. लोहता स्टेशन वाराणसी जंक्शन से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है. खास बात ये है कि यहां से साड़ियों के कारोबार में सहूलियत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details