जैसलमेर:यहां जिला कारागृह का मंगलवार को पुलिस की एक टीम ने अचानक निरीक्षण किया. टीम को जेल में तलाशी के दौरान 2 मोबाइल फोन और 1 इंटरनेट डोंगल मिला. पुलिस अब नियमानुसार मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज करेगी.
पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि डीएसटी टीम सहित 15 पुलिसकर्मियों की टीम के साथ वे स्वयं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार जैसलमेर जेल का निरीक्षण करने गए थे. जेल के अंदरूनी हिस्से के पीछे की तरफ निरीक्षण के दौरान पत्थरों के बीच 2 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन और 1 डोंगल मिला. इसके बाद पुलिस ने तीनों को जब्त कर लिया. मोबाइल के मालिकों और इसे इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें: 'मुझे भी जेल में डालो'... आधी रात थाने पहुंचे विधायक चेतन पटेल, दो घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
निरीक्षण के दौरान डीएसटी टीम प्रभारी भारमल व हेड कांस्टेबल भीमराव सहित जैसलमेर कोतवाली पुलिस थाना की टीम मौजूद रही. उन्होंने बताया कि अब पुलिस यह पता लगा रही है कि यह फोन जेल में कैसे आया, किसने मंगवाया और कहां से आया. पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच करेगी.
गौरतलब है कि गत जुलाई माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी जयपुर पुलिस को कंट्रोल रूम को फोन के द्वारा मिली थी. इसके बाद से जेलों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जैसलमेर जेल में निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण समय समय पर किया जाता रहा है.