देहरादून: राजधानी देहरादून में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव और पार्किंग की समस्या को लेकर नए जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून नगर निगम परिसर में मल्टीस्टोरी सार्वजनिक पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल के इस प्रस्ताव से दून के पूर्व मेयर और धर्मपुर सीट से बीजेपी विधायक विनोद चमोली नाराज हो गए. विधायक ने जिलाधिकारी को नसीहत देते हुए यह तक कह दिया कि सरकार ने डीएम को जिस कार्य के लिए भेजा है, वह वहीं तक सीमित रहें.
देहरादून के नए जिलाधिकारी सविन बंसल ने पदभार ग्रहण करते ही शहर में यातायात और सफाई व्यवस्था सुधारने की दिशा में कदम उठाने की बात कही थी. इसीलिए शुक्रवार देर शाम को जिलाधिकारी सविन बंसल देहरादून नगर निगम पहुंचे थे और सफाई व यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ ढाई घंटे तक बैठक की थी.
नगर निगम परिसर में मल्टी स्टोरी पार्किंग का प्रस्ताव: इस दौरान बैठक में कहा गया था कि देहरादून नगर निगम के आसपास का क्षेत्र काफी संवेदनशील है और यहां पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में डीएम ने नगर निगम परिसर में खाली भूमि पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश दिए थे.
दरअसल, नगर निगम से कुछ दूरी पर दून अस्पताल और कई नर्सिंग होम है. जिस कारण क्षेत्र में पूरे दिन मरीजों और तीमारदारों की भीड़ लगी रहती है. इसके अलावा एमकेपी महाविद्यालय और इंटर कॉलेज, निजी स्कूलों सहित सरकारी कार्यालय भी आसपास हैं. वाहनों की अधिकता और सड़कों पर पार्किंग को देखते हुए डीएम ने नगर आयुक्त को पार्किंग का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए थे.