राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयुपर बवाल पर विधायक फूल सिंह मीणा का बड़ा बयान, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी, गहलोत, डोटासरा और जूली ने कही ये बात - Udaipur Violence - UDAIPUR VIOLENCE

Udaipur Violence, उदयपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल के दो छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. इस घटना के विरोध में आक्रोशितों द्वारा कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई. वहीं, हालात को देखते हुए शहर में धारा 144 लगा दी गई. साथ ही संभागीय आयुक्त ने इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया. इधर, विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Udaipur Violence
उदयुपर बवाल पर एक्शन की तैयारी (ETV BHARAT UDAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 11:07 PM IST

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई (ETV BHARAT UDAIPUR)

उदयपुर :राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल के दो छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. इस घटना के विरोध में आक्रोशितों द्वारा कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई तो वहीं, पुलिस ने लाठीचार्ज कर मौके से उन्हें खदेड़ा. हालात को देखते हुए शहर में धारा 144 लगा दी गई. साथ ही संभागीय आयुक्त ने इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया. वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे शहर में निगरानी रखी जा रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. हालांकि, इस बीच घटना के बाद उदयपुर पुलिस प्रशासन और शासन के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें शांति बनाए रखने की अपील की गई.

नेताओं की ये अपील :पूरे मामले को लेकर राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उदयपुर में बने सांप्रदायिक तनाव के हालात चिंताजनक हैं. मैं सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं अफवाहों पर ध्यान ना दें. पुलिस प्रशासन को समाज के प्रबुद्धजनों को साथ लेकर एवं उपद्रव फैलाने वाले शरारती तत्वों से सख्ती से निपटकर शांति बहाली करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें -उदयपुर में चाकूबाजी के बाद फैला तनाव, लोगों ने की तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग, इंटरनेट बंद - Udaipur Violence

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि उदयपुर में छात्रों के बीच विवाद में एक छात्र के गंभीर रूप से घायल होने की घटना दुःखद एवं घटना के बाद उत्पन्न हालात चिंताजनक हैं. ऐसे में किसी के बहकावे या उकसावे में न आएं. मैं सभी से शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूं.

इधर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि उदयपुर में बने सांप्रदायिक तनाव के हालात बेहद चिंताजनक है. मैं सभी से अपील करता हूं कि आप सभी शांति बनाए रखें एवं किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. मैं सरकारी और प्रशासन से आग्रह करता हूं कि अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों से निपटकर क्षेत्र में शांति कायम करें.

एसपी ने कही ये बात : उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने कहा कि फिलहाल सभी इलाकों में शांति है. घटना के बाद आक्रोश से उदयपुर में कुछ जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं. ऐसे इलाकों में पुलिस टुकड़ियां, मोबाइल वैन पार्टियां गश्त कर रही हैं और पुलिस बल भी बढ़ा दिया गया है. एसपी ने कहा कि घायल बच्चे की स्थिति स्थिर है और सुधार हो रहा है. उसके खून ज्यादा बहने से स्थिति गंभीर हो गई थी. उन्होंने कहा कि पहले उदयपुर में जो अधिकारी यहां रहे, उनकी भी हमें मदद मिली है और रात से राउंड द क्लॉक ड्यूटी पुलिस की टीमों की लगाई गई है.

इसे भी पढ़ें -उदयपुर पुलिस लाइन स्थित बैरक पर पथराव, वीडियो वायरल

एसपी ने लोगों से अपील की, कि आमजन किसी की बातों में न आए. माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे व्यक्ति जो माहौल खराब करते हैं, उनकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूप पर दें. एसपी ने कहा कि बच्चों की आपस की बातचीत से झगड़ा हुआ. स्कूल के छात्र ने स्कूटी से छोटा चाकू लाकर छात्र की जांघ पर मार दिया था. तुरंत हमारी टीम ने चाकू मारने वाले को डिटेन किया और दो अन्य संदिग्धों को भी पकड़ा है.

विधायक फूल सिंह मीणा ने दिया बड़ा बयान : इस पूरे मामले को लेकर जहां शासन-प्रशासन और उदयपुर के जनप्रतिनिधि के बीच हाई लेवल बैठक हुई, उसके बाद उदयपुर के ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. मीणा ने कहा कि यह बहुत बुरी खबर है कि एक छात्रा ने दूसरे छात्र के ऊपर हमला किया है. मीणा ने कहा कि मैंने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना हुई है, ऐसी आने वाले वक्त में न हो इसलिए आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. मीणा ने आगे कहा कि भजनलाल सरकार ने पहले भी आरोपियों पर बुलडोजर चलाया है. ऐसे में आगे भी गुनाहगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details