धमतरी : धमतरी जिले का वनांचल एरिया नक्सलियों के लिए जाना जाता है. यहां आज भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है. सिहावा विधानसभा क्षेत्र का अतिसंवेदनशील क्षेत्र और टाइगर रिजर्व का रिसगांव विकासविहिन क्षेत्र है. इस क्षेत्र में सड़क,पानी,बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. लेकिन इस क्षेत्र के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा.क्योंकि रिसगांव के आश्रित ग्राम करका में नवीन स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में पहली बार कोई जनप्रतिनिधि पहुंचा.इस गांव में आजादी के बाद पहली बार स्कूल का उद्घाटन करने के लिए विधायक अंबिका मरकाम पहुंची.
महिला विधायक ने रखा कदम :जिस गांव में जनप्रतिनिधियों ने जाने की नहीं सोची वहां महिला विधायक ने कदम रखा. महिला विधायक का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इसके बाद गांव के स्कूल भवन का लोकार्पण किया. वहीं गाव में विधायक ने देवी देवता के स्थान में पूजा अर्चना कर गाव में सुख शाति के लिए प्रार्थना की.इस दौरान विधायक ने देवगुड़ी के लिए भूमिपूजन किया.