जोधपुर :बोरानाडा थाना क्षेत्र में दो बच्चों की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने राजसमंद के नाथद्वारा से देर रात को उसे दस्तयाब किया. पुलिस आरोपी को जोधपुर लाकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में आरोपी से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. थोड़ी देर में डीसीपी राज ऋषि वर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करेंगे पूरे मामले का खुलासा करेंगे.
बता दें कि बोरानाडा थाना क्षेत्र में 2 दिन से गायब दो बच्चों के शव रविवार को फंदे से लटके हुए बरामद हुए थे. पुलिस बच्चों की हत्या करने का मामला ध्यान में रख पड़ताल कर रही है. पुलिस ने परिजनों की ओर से बताया गए नामजद आरोपी के घर का ताला तोड़ कर कमरे से 13 साल की बालिका और 8 साल के बालक के शव बरामद किए थे. शवों को एम्स मोर्चरी भिजवाया गया है. मौके पर एफएसएल की टीम को बुला कर छानबीन की.
थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि 70 वर्षीय संदिग्ध आरोपी फलोदी निवासी श्यामसिंह भाटी उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला निवासी प्रदीप पाल की 13 साल की बेटी और 8 साल के बेटा को लेकर गया था. परिजनों को उसने मैसेज किया था कि बच्चों को अगले दिन वापस लेकर आएगा, लेकिन बच्चे वापस नहीं आए. शनिवार शाम को बच्चों का पिता प्रदीप और परिजन थाने गए और शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की. रविवार सुबह प्रदीप ने श्याम सिंह के घर पर बच्चे होने की आशंका जताई, जिसके बाद घर का ताला तोड़ा गया. अंदर एक कमरा था उसका ताला तोड़ा तो दोनों बच्चों के शव फंदे से लटके हुए मिले. श्याम सिंह भाटी अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.