मेरठ : जिले में लापता स्क्रिप्ट राइटर नदीम 16 फरवरी को अपने घर लौट आया है. नदीम 11 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. 5 दिन के बाद किसी तरह गंग नहर पहुंचे नदीम ने पिता को फोन कर बुलाया. परिजन मौके पर पहुंचे और नदीम को घर ले आये. इस दौरान नदीम ने बताया कि वह पांच दिन कब, कहां, कैसे निकाले कुछ पता ही नहीं चला.
दरअसल, मेरठ के कंकरखेड़ा में लाला मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले नदीम ने अपने पिता नुरइस्लाम को फोन करके कहा था कि 'वह जीना नहीं चाहता है. आज के बाद उनसे नहीं मिलेगा. उसकी कार गंगनहर पर खड़ी है. उसका मोबाइल और पर्स कार में रखा हुआ है, जिसे वे ले जा सकते हैं.' इसके बाद से ही नदीम का कहीं अता-पता नहीं चल रहा था.
परिजनों ने बताया था कि नदीम की कार और सामान गंगनहर के किनारे खड़ी मिली थी, जिसमें उसका मोबाइल और पर्स भी रखा था. इसके बाद परिजनों ने थाना रोहटा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी. पुलिस ने लगभग 10 किलोमीटर तक नदीम की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. पुलिस का कहना था कि नदीम के पास एक और मोबाइल है, जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है.
घर वापस लौटे नदीम का कहना है कि उसने 5 दिन कब, कहां, कैसे निकाले उसको पता ही नहीं चला. नदीम ने बताया वो आत्महत्या करने के लिए निकला था. नहर के पास पहुंचने के बाद उसको क्या हुआ कुछ पता नहीं, उसको इस बारे में कुछ याद नहीं. नदीम ने बताया कि जब 16 फरवरी की सुबह वह गंगनहर ढाबे के पास पहुंचा तो किसी आदमी के फोन से अपने पिता से बात की और कहा कि पापा मैं यहां ढाबे पर हूं, मुझे आकर घर ले चलो. उसने बताया कि