उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में लापता स्क्रिप्ट राइटर घर वापस लौटा; बोला- 5 दिन कब, कहां था कुछ पता नहीं, पिता को फोन कर बुलाया - SCRIPT WRITER NADEEM RETURNED HOME

मेरठ के कंकरखेड़ा में लाला मोहम्मदपुर गांव के रहने वाला नदीम 11 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में हो गया था लापता.

स्क्रिप्ट राइटर नदीम
स्क्रिप्ट राइटर नदीम (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 7:05 PM IST

मेरठ : जिले में लापता स्क्रिप्ट राइटर नदीम 16 फरवरी को अपने घर लौट आया है. नदीम 11 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. 5 दिन के बाद किसी तरह गंग नहर पहुंचे नदीम ने पिता को फोन कर बुलाया. परिजन मौके पर पहुंचे और नदीम को घर ले आये. इस दौरान नदीम ने बताया कि वह पांच दिन कब, कहां, कैसे निकाले कुछ पता ही नहीं चला.

दरअसल, मेरठ के कंकरखेड़ा में लाला मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले नदीम ने अपने पिता नुरइस्लाम को फोन करके कहा था कि 'वह जीना नहीं चाहता है. आज के बाद उनसे नहीं मिलेगा. उसकी कार गंगनहर पर खड़ी है. उसका मोबाइल और पर्स कार में रखा हुआ है, जिसे वे ले जा सकते हैं.' इसके बाद से ही नदीम का कहीं अता-पता नहीं चल रहा था.

परिजनों ने बताया था कि नदीम की कार और सामान गंगनहर के किनारे खड़ी मिली थी, जिसमें उसका मोबाइल और पर्स भी रखा था. इसके बाद परिजनों ने थाना रोहटा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी. पुलिस ने लगभग 10 किलोमीटर तक नदीम की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. पुलिस का कहना था कि नदीम के पास एक और मोबाइल है, जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है.

घर वापस लौटे नदीम का कहना है कि उसने 5 दिन कब, कहां, कैसे निकाले उसको पता ही नहीं चला. नदीम ने बताया वो आत्महत्या करने के लिए निकला था. नहर के पास पहुंचने के बाद उसको क्या हुआ कुछ पता नहीं, उसको इस बारे में कुछ याद नहीं. नदीम ने बताया कि जब 16 फरवरी की सुबह वह गंगनहर ढाबे के पास पहुंचा तो किसी आदमी के फोन से अपने पिता से बात की और कहा कि पापा मैं यहां ढाबे पर हूं, मुझे आकर घर ले चलो. उसने बताया कि



नदीम ने बताया कि जब वह घर से निकला था, तब उसने घड़ी, जूते, सोने की चेन, जैकेट पहनी रखी थी, लेकिन जब वह लौटा तो नंगे पांव था. मेरा सारा सामान गायब था. वो सामान कहां है, चोरी हुआ या गुम हुआ मुझे कुछ नहीं पता. उसने बताया कि ढाबे के पास पहुंचकर मैंने एक व्यक्ति से कहा कि मैं नदीम हूं, स्क्रिप्ट राइटर हूं, गाने लिखता हूं. गूगल पर भी हूं, मेरा फोन खो गया है.

उसने अपने परिजनों से बात कराने की बात कही. जिसके बाद परिजन आकर मुझे ले गए. इस मामले पर नदीम के पिता नुरइस्लाम का कहना है कि मेरा बेटा सुरक्षित घर लौट आया है, हम और कुछ नहीं चाहते हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने भी काफी प्रयास किया, जिनका हम धन्यवाद करते हैं.

क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी हरिओम का कहना है कि नदीम के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसके बाद गंगनहर में भी काफी तलाश की गई थी. गोताखोरों को भी लगाया गया था, लेकिन नदीम का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. आज पता चला है कि नदीम खुद घर वापस लौट आया है. नदीम से पूछताछ में यही पता चला था कि वो किसी कारणवश घर से चला गया था, फिर वापस घर लौट आया है.

यह भी पढ़ें : 'पापा मैं जिंदगी से हार गया, अब जीना नहीं चाहता...', मेरठ में पिता को आखिरी फोनकर दवा कारोबारी का बेटा लापता - MEERUT SCRIPT WRITER MISSING

ABOUT THE AUTHOR

...view details