हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विनेश फोगाट के दादा ससुर को बातों में उलझाकर सोने की अंगूठी उड़ा ले गए बदमाश - Fraud with Vinesh Phogat Relative - FRAUD WITH VINESH PHOGAT RELATIVE

जींद के जुलाना में तीन अज्ञात बदमाशों ने विनेश फोगाट के रिश्ते में दादा ससुर के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. युवक पीड़ित को बातों में उलझाकर सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए.

FRAUD IN JULANA
विनेश फोगाट के दादा ससुर से ठगी (File photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 26, 2024, 11:06 PM IST

जींद:जिले के जुलाना के बुढ़ाखेड़ा मोड पर स्कूटर सवार तीन युवक जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी के रिश्ते के दादा ससुर को बातों में उलझा कर सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए. घटना के दौरान पीड़ित कांग्रेस प्रत्याशी के पास खड़ा हुआ था. गुरुवार को जुलाना थाना पुलिस ने शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गांव बख्ताखेड़ा निवासी महासिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोपहर को वह कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के पास जुलाना के बुढ़ाखेड़ा मोड पर खड़ा हुआ था. विनेश उस दौरान किसी नेता से बात कर रही थी. इसी दौरान स्कूटर सवार तीन युवक वहां पहुंचे, उन्होंने उससे राम-राम की. इसके बाद युवकों की निगाह उसकी जेब में रखे पर्स पर पड़ी. पूछने पर पर्स में उसने कागजात होने के बारे में बताया. युवकों ने उसे बातों में उलझाया और उसके हाथ से सोने की अंगूठी निकालकर रोहतक की तरफ फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें :साइबर ठगी करने वाले राजस्थान के गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार... CBI अधिकारी बनकर महिला डॉक्टर से ठगे थे 14.72 लाख - Cyber ​​fraud in Rohtak

इसे भी पढ़ें :राजनीति में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट पर पहला एक्शन, जानिए चुनाव पर क्या होगा असर - Retired Wrestler Vinesh Phogat

पीड़ित ने बताया कि काफी देर के बाद उसे अंगूठी निकाले जाने का अहसास हुआ. जुलाना थाना पुलिस ने महासिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जुलाना थाना की जांच अधिकारी मोनिका ने बताया कि पीड़ित ने धोखाधड़ी कर सोने की अंगूठी ठगने की शिकायत दी थी. मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details