गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मीरगंज थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास टाइल्स की दुकान पर बैठे पूर्व मुख्य के भाई सतेंद्र सिंह समेत दो लोगों को बाइक सवार बदमाशो ने गोली मार दी. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
पूर्व मुखिया के भाई की मौत: स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सतेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि टाइल्स दुकानदार नयन प्रसाद का इलाज चल रहा है. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि उचका गांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी पूर्व मुखिया के भाई सह बिजली समान के थोक व्यवसाई सतेंद्र सिंह रोज की तरह अपने दुकान पर गए थे.
पूर्व मुखिया के भाई चार बदमाशों ने बरसाई गोली: सतेंद्र सिंह मीरगंज निवासी नयन प्रसाद की दुकान जीवन दायिनी टाइल्स के पास बैठ कर बात कर रहे थे. तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदामशों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. जिससे दोनों घायल हो गए. वहीं बदमाश हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए.