ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पैर में लगी गोली, आरोपी फरार - Firing on youth in bhagwanpur - FIRING ON YOUTH IN BHAGWANPUR

Firing On Youth In Bhagwanpur भगवानपुर में अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली युवक के पैर पर लगी. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Firing On Youth In Bhagwanpur
शादी के कार्ड बांटने जा रहा युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 30, 2024, 3:58 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने अपने दादा के साथ अपनी ही शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक को गोली मार दी. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक का उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश करने में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, गौरव कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव का निवासी है. गौरव की शादी 15 जुलाई को होनी है. घटना के समय गौरव अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए अपने दादा जगत सिहं के साथ इकबालपुर की ओर जा रहा था. जैसे ही वह दोनों इकबालपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. गोली गौरव के पैर में लगी. गोली लगने के बाद गौरव घायल हो गया.

वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया. इसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. हालांकि, इससे पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद घायल अवस्था में गौरव को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार चल रहा है.

चिकित्सकों के मुताबिक युवक के पैर में गोली लगी है. युवक की हालत स्थिर है. भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी का कहना है कि गोली चलाने वाले कौन लोग थे? इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंःकस्टम और क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लोगों से की करोड़ों की ठगी, अब जेल में कटेगी जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details