नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर क्षेत्र के रेड लाइट पर कुछ लड़कों ने एक ऑटो में बैठी सवारियों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में दीपक नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके सिर में चाकू लगने से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. शुरुआत में उसे प्रवेश अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण उसे ज़ीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
घायल दीपक ने कहा कि शनिवार रात, वह अपने साथी के साथ दुकान बंद करके ऑटो से घर लौट रहा था. धर्मपुरा रेड लाइट के पास अचानक कुछ लड़कों ने ऑटो पर बैठे सवारियों पर हमला कर दिया. एक हमलावर के हाथ में चाकू था, जिसने दीपक के सिर पर वार किया, जिससे उसे गंभीर चोट आई. दीपक ने यह भी जानकारी दी कि हमलावरों ने सिर्फ उन पर ही नहीं, बल्कि अन्य ऑटो पर बैठे सवारियों पर भी हमला किया.
दीपक ने स्पष्ट किया कि वह उन हमलावरों को नहीं जानते हैं और उनके साथ कोई लूटपाट की कोशिश नहीं की गई थी. इस प्रकार, हमलावरों के मकसद को लेकर संदेह बना हुआ है. साथ ही, वह बताते हैं कि हमलावरों की उम्र नाबालिक लग रही थी, बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश कर रहे थे.
सीलमपुर थाना पुलिस ने दीपक की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने फिर से एक बार दिल्ली में युवा सुरक्षा और मनोबल पर गंभीर सवाल उठाए हैं. क्या लोग इस प्रकार के हमलों से सुरक्षित हैं? ये हमलावर किन कारणों से इस प्रकार की हिंसा का सहारा ले रहे हैं?