बदमाश ने गाय के पेट में घुसाया चाकू, सीसीटीवी में घटना कैद, आरोपी फरार - Cow Stabbed case
Miscreant Stabbed Cow In Stomach भिलाई के रूआबांधा क्षेत्र में गाय के पेट में चाकू मारने की घटना हुई है. इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.लेकिन चाकू मारने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.Cow Stabbed Case
बदमाश ने गाय के पेट में घुसाया चाकू (ETV Bharat Chhattisgarh)
भिलाई :भिलाई के रुआबांधा क्षेत्र में गौवंश के साथ निर्ममता करने का मामला सामने आया है.यहां एक शराबी युवक ने गाभिन गाय के पेट में चाकू घुसा दिया. चाकू मारने की पूरी घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई है. इस घटना के बाद गौवंश प्रेमियों में काफी गुस्सा है.
सीसीटीवी में घटना कैद (ETV Bharat Chhattisgarh)
आरोपी है आदतन बदमाश : रुआबांधा क्षेत्र में गाय को चाकू मारने की घटना सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.वहीं दूसरी तरफ गाय के मालिक ने भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने जब सीसीटीवी की जांच की तो पाया कि आरोपी पहले भी जेल जा चुका है.
बदमाश ने गाय के पेट में घुसाया चाकू (ETV Bharat Chhattisgarh)
कौन है आरोपी :जिस बदमाश ने गाय को चाकू मारा है.वो आदतन बदमाश किस्म का है. जिसे पुलिस ने पहले भी जेल भेजा है. आरोपी ने जब गाय पर चाकू से वार किया तो पूरा चाकू उसके पेट में घुस गया.इसके बाद आरोपी उसे निकालने के लिए गाय के पीछे भागा.लेकिन गाय भाग चुकी थी. आरोपी की पहचान पुलिस ने रामशंकर के तौर पर की है. पुलिस ने इस घटना के सीसीटीवी को देखने के बाद मौके पर मौजूद अन्य गवाहों को भी बुलाकर गवाही दर्ज की है.घटना के बाद से आरोपी फरार है.
बदमाश ने गाय के पेट में घुसाया चाकू तलाश जारी (ETV Bharat Chhattisgarh)
''गाय को चाकू मारने के मामले में आरोपी की पहचान कर ली गई है, आरोपी फरार है, उसके लिए टीम बनाकर रवाना किया गया है.जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी के खिलाफ पहले भी थाने में कई मामले दर्ज हैं.'' राजकुमार लहरे, भिलाई नगर टीआई
डॉक्टरों ने निकाला चाकू,दुर्ग में बढ़ रहे पशु क्रूरता के मामले :पशु प्रेमियों और गाय के मालिक ने चाकू लगने की जानकारी लगने के बाद गाय को अस्पताल पहुंचाया.जहां डॉक्टरों ने गाय के पेट से चाकू को बाहर निकाला है.आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में पशु क्रूरता का मामला लगातार सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा दुर्ग जिले में पशु क्रूरता के मामले देखने को मिल रहे हैं. ताजा घटनाक्रम रुआबांधा इलाके का है,जिसमें गाय के पेट में चाकू मारा गया.वहीं ग्राम निकुंभ में एक शख्स ने कुत्ते को फांसी लगाकर हत्या कर दी थी.