उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साथियों के एनकाउंटर से डरा बदमाश, गले में तख्ती डालकर पहुंचा थाने, बोला- गिरफ्तार कर लो साहब - miscreant reached police station

दो साथियों के एनकाउंटर से डरा बदमाश गले मे तख्ती डालकर पहुंचा थाने, बोला, साहब गिरफ्तार कर लो, मुझसे गलती हुई है.

साथियों के एनकाउंटर से डरा बदमाश, पहुंचा थाने
साथियों के एनकाउंटर से डरा बदमाश, पहुंचा थाने (Photo Credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 10:11 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में लूट के दो आरोपियों को मुठभेड़ में घायल करने के बाद पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया था. इस एनकाउंटर से डरे तीसरे बदमाश ने व्हील चेयर पर बैठकर थाने में सरेंडर कर दिया. उसने अपनी गलती मानी और भविष्य में क्राइम न करने की बात भी कही. उसने लूट की रकम के कुछ पैसे भी बरामद कराए.

पुलिस के अनुसार, शिकोहाबाद शहर की सागर एनक्लेव कॉलोनी में रहने वाले जनसेवा केंद्र के संचालक सुरेंद्र कुमार गुप्ता 26 सितंबर को रात में 10 बजे घर जा रहे थे. रास्ते मे पांच बदमाशों ने उनका थैला लूट लिया, जिसमें 50 हजार कैश था. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों फैजान और रमाकान्त धांसू को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था. गुरुवार की रात में हुई मुठभेड़ में इन दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी थी.

इस घटना के बाद दहशत में आये तीसरे अपराधी शहवाज ने खुद ही सरेंडर कर दिया. शहवाज व्हील चेयर पर बैठकर थाने पहुंचा. उसके गले में एक तख्ती भी लगा रखी थी, जिसमें लिखा था कि वह सागर एनक्लेव में हुई लूट में शामिल था. उसे गिरफ्तार कर लिया जाये. भविष्य में वह ऐसी गलती नहीं करेगा.

उसने बताया कि लूट कर भागते समय उसे चोट लगने के कारण वह व्हील चेयर पर बैठकर थाने आया है. उसने 22 सौ रुपये भी पुलिस को दिए जो लूटे हुए थे. उसने बताया कि सभी को 10-10 हजार रुपये मिले थे. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शहवाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद में 9 साल की दलित लड़की से रेप, पुलिस को आरोपी की तलाश

यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद में पूर्व सचिव के यहां से 120 बोरी खाद बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details