हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत भिगान टोल प्लाजा पर महिला कर्मचारी से बदसलूकी, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद - Misbehavior With Female Employee

Misbehave With Female Employee at Bhigan Toll Plaza: सोनीपत भिगान टोल प्लाजा पर एक बार फिर से मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि कार चालक ने महिला टोल कर्मचारी से बदसलूकी की.

Misbehave With Female Employee at Bhigan Toll Plaza
Misbehave With Female Employee at Bhigan Toll Plaza (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 8, 2024, 7:09 AM IST

सोनीपत भिगान टोल प्लाजा पर महिला कर्मचारी से बदसलूकी, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद (Etv Bharat)

सोनीपत: नेशनल हाईवे 44 स्थित भिगान टोल प्लाजा पर महिला कर्मचारी के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कार सवार युवक ने टोल महिला कर्मचारी से मारपीट की. मुरथल थाना पुलिस को दी शिकायत में टोल कर्मचारी पूजा ने बताया कि वो भिगान टोल प्लाजा बूथ पर कार्यरत है. वीरवार को वो दिल्ली से पानीपत की तरफ लाइन नंबर-20 में ड्यूटी दे रहीं थीं.

महिला टोल कर्मचारी से बदसलूकी: दोपहर करीब डेढ़ बजे दिल्ली नंबर की एक कार लेन से गुजरने लगी. जिसका फास्टैग ब्लैकलिस्ट था. महिला ने कार चालक को कहा कि आपके फास्टैग में बैलेंस नहीं है. जिस पर कार चालक ने कहा कि आपके सिस्टम में कमी है. जब महिला ने कहा कि बाकी गाड़ी भी तो निकल रही हैं. जिस पर चालक बहस करने लगा. दो बार जांच करने पर भी फास्टैग नहीं चला. कार पर लगे तीन फास्टैग में से दो ब्लैकलिस्ट व एक हॉटलिस्ट मिला.

कार चालक और महिला के बीच मारपीट: जब महिला ने अपने मोबाइल में जांच कर दिखाया, तो चालक ने उन्हें अनपढ़ कहते हुए मोबाइल फेंककर उनके मुंह पर मारा. जिससे मोबाइल टूट गया. जब महिला ने बूथ से बाहर आकर विरोध जताया, तो चालक ने सीट पर बैठे हुए उनके मुंह पर मुक्का मार दिया. जिससे उनका चश्मा टूट गया और शीश आंख के नीचे लगा. इसके अलावा कार चालक महिला को अपशब्द कहने लगा और मारने की धमकी दी.

फास्ट टैग रिचार्ज को लेकर हुआ विवाद: हंगामा होता देख अन्य टोल कर्मी भी इकट्ठा हो गए. अन्य कर्मियों ने कार चालक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. जब कार चालक को लेन से गाड़ी हटाने को कहा, तो उसने गाड़ी भी नहीं हटाई. उसने काफी देर तक मार्ग पर लेन को बंद रखा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया.

जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कार चालक फरार हो गया था. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें कार चालक और टोल महिला कर्मचारी के बीच हाथापाई दिखाई दे रही है. पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- जींद में दोहरे हत्याकांड का आरोपी रिमांड पर, चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर वारदात को दिया था अंजाम

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में हादसा, कोयला लेकर दिल्ली जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Goods train accident in Faridabad

ABOUT THE AUTHOR

...view details