मिर्जापुर : ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनी पुर गांव के एक घर में शार्ट सर्किट से भड़की आग से बड़ा अग्निकांड हो गया. परिजनों और पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन मकान में मौजूद दो अधेड़ आग में जिंदा जल गए. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. दोनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनी पुर गांव के रहने वाले बृजलाल निराला (52) और कल्लू (50) सिलाई का काम करते थे. कल्लू नादौली गांव का रहने वाला था. कल्लू कोल बृजलाल के साथ ही रहता था. रोजाना की तरह काम करने के बाद मंगलवार रात खाना खाने के बाद दोनों एक कमरे में सो गए थे. इसी दौरान बिजली के शार्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई. आग लगने की खबर लगने पर परिजन व पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई, लेकिन दोनों अधेड़ की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी. परिजनों ने बुधवार सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी. ड्रमंडगंज थाना प्रभारी अरविंद सरोज ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हुई है. प्राथमिक जांच में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह सामने आएगी.