अमित शाह के 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट टू मिनट प्रोग्राम, 8 राज्यों के CS और डीजीपी के साथ नक्सलवाद पर बड़ी चर्चा - Union Home Minister Amit Shah
Amit Shah Visit to Chhattisgarh केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्त को तीन दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार शाह छत्तीसगढ़ में तीन दिन रुक रहे हैं. इस दौरान शाह छत्तीसगढ़ और उससे लगे 7 राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी से नक्सलवाद पर चर्चा करेंगे.
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. अमित शाह 23 अगस्त को रायपुर पहुंचेंगे. 24 और 25 तारीख को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अमित शाह शुक्रवार को विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे. 24 अगस्त से विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट टू मिनट प्रोग्राम :छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे को लेकर जारी हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह 23 अगस्त को दिल्ली से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के विशेष विमान से करीब 10:15 बजे रायपुर पहुंचेंगे.
शाह का 24 अगस्त का कार्यक्रम: 24 अगस्त को शाह सुबह 10:00 बजे हेलीकॉप्टर से नवागांव जाएंगे. वहां बल्लभाचार्य आश्रम में कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद छत्तीसगढ़ के पुलिस कामकाज की समीक्षा भी करेंगे. 3 से 4:30 बजे तक अमित शाह छत्तीसगढ़ से सटे हुए सभी सात राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी के साथ इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक करेंगे. इस बैठक में नक्सल उन्मूलन अभियान पर चर्चा होगी. नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास योजनाओं के कार्यान्वयन पर भी चर्चा होगी. गृहमंत्री सभी राज्यों के डीजीपी से वन टू वन मुलाकात भी करेंगे.
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद: भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को पूरे देश के लिए रोल मॉडल बताया है. इसके तहत छत्तीसगढ़ में पिछले 7 महीने में 147 नक्सली मारे गए हैं. 1200 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि 648 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों को लेकर कहा था कि "जो भी नक्सली बचे हैं, वह समाज के मुख्य धारा में आ जाएं. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद पिछले 7 महीने में जिस तरह 1200 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है, उसी तरह बाकी नक्सली भी आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़ जाएं. उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है."
देश में नक्सलवाद:साल 2015 में पूरे देश के 11 राज्यों के 106 जिले नक्सल प्रभावित थे. अब राज्यों में 38 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 15 नक्सल प्रभावित जिले छत्तीसगढ़ में ही हैं. अमित शाह के दौरे के बाद यह माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के जो जिले नक्सल प्रभावित हैं, उनको लेकर अलग से रणनीति बनाई जा सकती है.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले: देश के कुल 38 जिलों में से छत्तीसगढ़ के 15 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुई खदान गंडई, सुकमा, कबीरधाम और मुंगेली नक्सल प्रभावित जिले हैं. पूरे देश में छत्तीसगढ़ के रोल मॉडल को सबसे ऊपर रखा गया है, लेकिन यह भी सही है कि पूरे देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या भी सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में है.