उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक आयोग ने की जनसुनवाई, लापरवाही पर अफसरों को लगाई फटकार, मुकदमे की दी चेतावनी - Uttarakhand Minority Commission - UTTARAKHAND MINORITY COMMISSION

Public hearing of Minority Commission हल्द्वानी में अल्पसंख्यक आयोग ने जनसुनवाई के दौरान लापरवाही बरतने वाले अफसरों को फटकार लगाई. उन्होंने अधिकारियों को मुकदमे की भी चेतावनी दी है.

Public hearing of Minority Commission
हल्द्वानी में अल्पसंख्यक आयोग ने की जनसुनवाई (PHOTO-ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 20, 2024, 5:02 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 5:39 PM IST

अल्पसंख्यक आयोग ने लापरवाही पर अफसरों को लगाई फटकार (VIDEO-ETV BHARAT)

हल्द्वानी: अल्पसंख्यक आयोग गुरुवार को हल्द्वानी सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. जिसमें विभिन्न विभागों और पुलिस से उत्पीड़ित लोगों ने आयोग में शिकायत की. आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अधिकारियों के साथ जनसुनवाई करते हुए कई विभागों के अधिकारियों को फटकार भी लगाई. अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने बताया कि उनके पास 55 शिकायत आई थी, जिसमें 20 शिकायतों का समाधान किया गया है. साथ ही आयोग की जनसुनवाई में न पहुंचने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखा है.

इस दौरान उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने बताया कि आयोग में विभिन्न जिलों से फरियादी द्वारा शिकायत की गई थी. जिनकी एक-एक करके जन सुनवाई की गई. मजहर नईम नवाब ने कई मामलों में संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए अपनी कार्यशैली में सुधार करते के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जिले की रहने वाली सना परवीन को 2 साल बाद न्याय मिला है. जिसका स्कूल में उत्पीड़न किया गया था. अल्पसंख्यक आयोग द्वारा उसको न्याय दिलाया गया है. मामले में अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई थी. लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि अगर उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आयोग के पास इतना अधिकार है कि वह अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा सकता है.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने कार्यशैली में सुधार करें, नहीं तो उनके खिलाफ अल्पसंख्यक आयोग द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःरिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी ने बीच सड़क पर कार खड़ी करके किया आत्महत्या का प्रयास, गाय की मौत से सदमे में आई किशोरी ने दी जान

Last Updated : Jun 20, 2024, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details