राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या, फरार आरोपी शिक्षक चढ़ा पुलिस के हत्थे - छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या

बाड़मेर के बाखासर थाना इलाके में एक नाबालिग स्कूली छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में फरार आरोपी शिक्षक को जयपुर से दस्तयाब कर लिया गया है.

accused teacher detained from Jaipur
फरार आरोपी शिक्षक चढ़ा पुलिस के हत्थे

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2024, 4:14 PM IST

बाड़मेर.जिले में नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में फरार आरोपी शिक्षक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गया था, जिसे बाड़मेर पुलिस ने जयपुर से धर दबोचा है. जिसे अब पुलिस बाड़मेर लाकर आगे की कार्रवाई करेगी.

तीन दिन पूर्व जिले के बाखासर थाना इलाके में घर में घुसकर नाबालिग स्कूली छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था. परिजनों ने छात्रा के शिक्षक पर दुष्कर्म और हत्या के गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मृतका के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर जांच शुरू की. वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने जयपुर में पकड़ लिया है.

पढ़ें:हनुमानगढ़ में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी हिरासत में

जिला पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने बताया कि 21 जनवरी को बाखासर थाना क्षेत्र के एक परिवादी ने यह रिपोर्ट पेश की थी कि उसकी पुत्री जो कक्षा 11 की छात्रा है. उसी स्कूल का एक अध्यापक जो कई दिनों से छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव दे रहा था. उसने छात्रा का रेप किया. एसपी ने बताया कि जब घरवालों ने छात्रा को ढूंढने का प्रसाय किया, तब घर से थोड़ा दूर टांके में डेड बॉडी मिली. एसपी दिंगत आनंद ने बताया कि घटना में जो मुख्य आरोपी शिक्षक है उसे कल देर शाम जयपुर से दस्तयाब कर लिया गया है. उसको यहां लाया जाकर नियमानुसार गिरफ्तार करके अनुसंधान किया जाएगा.

पढ़ें:महिला से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

गौरतलब है कि जिले के बाखासर थाना में गत 20 जनवरी की रात को जब नाबालिग स्कूली छात्रा अपनी दादी के साथ घर पर अकेली थी और घर के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. इसी का फायदा उठाकर आरोपी शिक्षक घर में घुस गया और नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी. रविवार सुबह जब दादी नींद से उठी, तब नाबालिग घर में नहीं थी. वहीं, शादी समारोह से परिजनों के लौटने के बाद बच्ची की तलाश शुरू की गई. इस दौरान खेत में स्थित टांके से बच्ची का शव बरामद हुआ. घटना के बाद से ही आरोपी शिक्षक फरार हो गया. परिजनों की ओर से 21 जनवरी, 2024 को बाखासर थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details