चूरू. जिले के भालेरी थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर भालेरी थाना में एक नामजद व एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. साथ ही पीड़िता का राजकीय भरतिया जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया गया.
भालेरी थाना अधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है, जिसमें उसने बताया कि बीते 20 मार्च की रात को वो घर में परिवार सहित सो रहा था. उस दौरान उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी देर रात टॉयलेट के लिए उठी थी, तभी देखा कि घर के आगे एक गाड़ी खड़ी थी. जब वो घर से बाहर निकली तो खंडवा निवासी लीलू उर्फ लक्की उर्फ लीलाराम और एक अन्य व्यक्ति उसे गाड़ी में जबरन उठा ले गए. दोनों उसे गांव के बाहर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.