नई दिल्ली:दिल्ली के अलीपुर इलाके में डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत का मामला सामने आया है. यहां मुखमेलपुर इलाके में शनिवार को नाबालिग लड़के ने तेज रफ्तार कार से डेढ़ वर्षीय बच्चे को रौंद दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई. लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर नाबालिग कार चालक को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने बताया कि डेढ़ वर्षीय बच्चा अपने माता-पिता के साथ नरेला में रहता था. बच्चे के पिता मजदूरी करते हैं. इन दिनों महिला अपने बच्चे के साथ मुखमेलपुर स्थित इलाके में मायके में रह रही थी. मुखमेलपुर फिरनी रोड पर कुछ बच्चे खेल रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डेढ़ साल के बच्चे को रौंदते हुए आगे चली गई.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को दबोच लिया, जिसके बाद सामने आया कि वह नाबालिग है. वहीं लोगों ने बच्चे को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को परिवार को सौंप दिया है, जिसके बाद बच्चे के परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस नाबालिग एवं वाहन मालिक दोनों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. इससे पहले नोएडा में मासूम की मौत का मामला सामने आया था, जिसमें हर्ष फायरिंग के दौरान ढाई वर्षीय बच्चे को गोली लग गई थी, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई थी.