दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोबाइल खरीदने की पार्टी नहीं देने पर मर्डर, 12 घंटे के भीतर तीनों आरोपी गिरफ्तार - Murder in Delhi - MURDER IN DELHI

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर मार्केट में चाकू से गोदकर दोस्तों ने अपने दोस्त की बीच बाजार में निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मोबाइल खरीदने पर दोस्तों को पार्टी देने से इनकार कर दिया. पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली में बीच बाजार हत्या
दिल्ली में बीच बाजार हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2024, 8:28 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 9:18 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली के शकरपुर मार्केट में एक लड़के की उसके दोस्तों ने सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनको गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात से से इलाके में सनसनी फैल गई. शकरपुर थाना ने हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. मृतक के परिवार में माता-पिता समेत अन्य सदस्य हैं. वो नौंवी कक्षा में पढ़ाई करता था. वारदात के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीन लोगों ने दौड़ाकर चाकू से हमला किया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बीच बाजार हत्या की गई. वो लहूलुहान हालत में इधर उधर भागता रहा, लेकिन उसके दोस्तों ने उसे छोड़ा नहीं. तब तक दौड़ा दौड़ाकर उस पर चाकू से वार किया जब तक उसकी जान नहीं चली गई. सरेआम हुई हत्या से मार्केट में अफरा-तफरी मच गई. बुरी तरह से लहूलुहान करके आरोपी भाग गए, उसे लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दोस्तों ने समोसे की दुकान पर मांगी थी पार्टी
पुलिस ने बताया कि शकरपुर मार्केट में मोबाइल खरीदने के लिए गया था. मोबाइल खरीदकर वापस लौट रहे थे, जब वह समोसे वाले के पास पहुंचे, तभी और तीन दोस्त आ गए. नए मोबाइल की पार्टी मांगने लगे. सचिन ने पार्टी देने से मना कर दिया. इस दोस्तों के बीच विवाद शुरू हो गया.

पेपर देने के लिए कहकर घर से निकला था
मृतक की मां ने बताया कि बेटा घर से कब निकल गया पता ही नहीं चला. भांजी आई थी, उसके साथ सब्जी मंडी गया था, फिर वापस भी आ गया था. उसके दोस्त आए दिन बुलाने चले आते थे. बड़े-छोटे हर तरह के लोगों से उसकी दोस्ती थी. क्या हुआ हमें कुछ नहीं पता. किसी पर शक भी नहीं है. 7 बजे के करीब हमें फोन करके बताया गया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है. फोन मेरे बड़े लड़के के पास आया था. पुलिस क्या कर रही है, हमें ये भी नहीं पता है.

ऐसे हुई वारदात
डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि शाम तकरीबन 7:15 बजे पेट्रोलिंग के दौरान बीट स्टाफ ने शकरपुर बाजार की समोसा दुकान के पास खून देखा. पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लड़कों ने एक लड़के को चाकू मार दिया और पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया. कुछ देर बाद, एलएनजेपी अस्पताल से एक लड़के के अस्पताल भर्ती होने के बारे में सूचना मिली. जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.उधर, मृतक की मां का कहना है कि किसी से कोई रंजिश नहीं थी.

दिल्ली की क्राइम से जुड़ी खबरें पढ़ेंः

Last Updated : Sep 24, 2024, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details