दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

1100 पेड़ों की कटाई मामला: सौरभ भारद्वाज ने एलजी से मांगा इस्तीफा, दी खुली बहस की चुनौती - Delhi Tree cutting case

1100 TREES CUTTING CASE: दिल्ली की आम आदमी पार्टी लगाकार 1100 पेड़ काटने जाने के मामले में उपराज्यपाल के इस्तीफे की डिमांड कर रही है. मंत्री सौरभ भारद्वाज और सांसद संजय सिंह का कहना है कि LG सामने आकर इस मुद्दे पर खुली डिबेट करें नहीं तो इस्तीफा दें.

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने LG को दिया खुला चैलेंज
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने LG को दिया खुला चैलेंज (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2024, 1:37 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 3:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के रिज एरिया में पेड़ काटने का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी लगातार पेड़ काटने को लेकर दिल्ली के उप राज्यपाल पर निशाना साध रही है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पेड़ कटाई मामले में उपराज्यपाल से इस्तीफे की मांग की है. वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उप राज्यपाल ने रिज एरिया में पेड़ काटने की मौखिक अनुमति दी थी, इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा 'सड़क बनाने में फार्म हाउसेज की जमीन जा रही थी. फार्म हाउस की जमीन बचाने के लिए 1100 पेड़ काटे गए. ये सब उप राज्यपाल के निर्देश पर हुआ. सीधे तौर पर इसके लिए उप राज्यपाल जिम्मेदार हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के रिज एरिया में 1100 हरे पेड़ काटे गए हैं. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि डीडीए ने ई-मेल भेजकर पेड़ काटने की अनुमति दी थी. ई-मेल में कहा गया है कि उप राज्यपाल ने पेड़ काटने के लिए मौखिक आदेश दिया था'.

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 3 फरवरी को उप राज्यपाल ने टॉप के अधिकारियों के साथ रिज एरिया का निरीक्षण किया था. उप राज्यपाल ने पेड़ों को काटने का मौखिक आदेश दिया था. लेकिन किसी अधिकारी की हिम्मत नहीं हुई कि कोई उन्हें मना करे.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रिज एरिया में 13 फरवरी को पेड़ काटे जा रहे थे. फारेस्ट डिपार्टमेंट ने पेड़ काटने से रोक दिया था. 14 फरवरी 2024 को मौखिक आदेश पर पेड़ काटे गए. उप राज्यपाल को मेरी चुनौती है वह आए और मीडिया के सामने खुली डिबेट करें. जिससे लोगों को सच का पता चल सके. डीडीए के ईमेल पर ठेकेदार ने पेड़ काटे हैं. एलजी साहब के आदेश और डायरेक्शन पर पेड़ काटने की मेल ठेकेदार को भेजी गई है.आज भाजपा और एलजी एक्सपोज हो गए.

ये भी पढ़ें-पेड़ काटे जाने पर क्यों नहीं हुई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई?, LG से मंत्री भारद्वाज के सवाल

ये भी पढ़ें-पेड़ कटाई मामला: मुख्य सचिव के हलफनामे में LG को क्लीन चिट, SC में कहा LG ने नहीं दिए पेड़ काटने के आदेश

Last Updated : Aug 26, 2024, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details