साहिबगंज: मंत्री संजय प्रसाद यादव ने उद्योग विभाग द्वारा किए जा रहे कायों की जानकारी ली. जिनमें मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं लघु कुटीर उद्योग द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
मंत्री द्वारा पदाधिकारियों को दिये निर्देश कहा गया कि जिला में जुट से संबंधित उद्योगों की काफी संभावनाएं हैं. इसे उद्योग का रूप दिया जा सकता है. जिला में एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाएगा. जिससे कि जिलावासियों को पलायन से मुक्ति मिले और उन्हें जिले में ही रोजगार मिल सके.
राजस्व को लेकर लेकर समीक्षा
श्रम, नियोजन व कौशल विकास मंत्री संजय यादव दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को साहिबगंज पहुंचे. मंत्री ने न्यू सर्किट हाउस में विभागीय पदाधिकारी के संग बैठक कर चल रहे योजनाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही रोजगार के नए अवसरों को लेकर वार्ता हुई. मंत्री ने प्रेस वार्ता कर बताया कि राज्य में प्रवासी मजदूर की संख्या लाखों में जो दूसरे राज्यों में कमान के लिए जाते है. लेकिन विभाग के पास इसका आंकड़ा सही नहीं है.
विभागीय पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि इसका सर्वे कर आंकड़ा दें कि कितना मजदूर बाहर जाकर मजदूरी कर रहे हैं. पलायन कैसे रूके सरकार गंभीर है, लोगों को रोजगार संबंधित जिला में दिलाने का पहल की जाएगी ताकि अपने बाल बच्चों के साथ वे रह सके, बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सके. जिला में उद्योग लगाने की पहल की जाएगी ताकि लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके.