झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने की समीक्षा बैठक, कहा- प्रवासी मजदूर का सर्वे कर विभाग को करे रिपोर्ट - MINISTER REVIEW MEETING

साहिबगंज में जिला उद्योग विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा मंत्री संजय प्रसाद यादव के द्वारा की गयी.

Minister Sanjay Prasad Yadav reviewed Industry Department in Sahibganj
साबिहगंज में मंत्री ने समीक्षा बैठक की (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 18, 2024, 10:22 PM IST

साहिबगंज: मंत्री संजय प्रसाद यादव ने उद्योग विभाग द्वारा किए जा रहे कायों की जानकारी ली. जिनमें मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं लघु कुटीर उद्योग द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

मंत्री द्वारा पदाधिकारियों को दिये निर्देश कहा गया कि जिला में जुट से संबंधित उद्योगों की काफी संभावनाएं हैं. इसे उद्योग का रूप दिया जा सकता है. जिला में एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाएगा. जिससे कि जिलावासियों को पलायन से मुक्ति मिले और उन्हें जिले में ही रोजगार मिल सके.

बैठक की जानकारी देते मंत्री (ETV Bharat)

राजस्व को लेकर लेकर समीक्षा

श्रम, नियोजन व कौशल विकास मंत्री संजय यादव दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को साहिबगंज पहुंचे. मंत्री ने न्यू सर्किट हाउस में विभागीय पदाधिकारी के संग बैठक कर चल रहे योजनाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही रोजगार के नए अवसरों को लेकर वार्ता हुई. मंत्री ने प्रेस वार्ता कर बताया कि राज्य में प्रवासी मजदूर की संख्या लाखों में जो दूसरे राज्यों में कमान के लिए जाते है. लेकिन विभाग के पास इसका आंकड़ा सही नहीं है.

मंत्री के साथ बैठक में शामिल अधिकारी (ETV Bharat)

विभागीय पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि इसका सर्वे कर आंकड़ा दें कि कितना मजदूर बाहर जाकर मजदूरी कर रहे हैं. पलायन कैसे रूके सरकार गंभीर है, लोगों को रोजगार संबंधित जिला में दिलाने का पहल की जाएगी ताकि अपने बाल बच्चों के साथ वे रह सके, बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सके. जिला में उद्योग लगाने की पहल की जाएगी ताकि लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके.

मुख्यमंत्री ने दो माह के अंदर हर जिला में राजस्व का लेकर नया नया अवसर खोजने का टास्क दिया है. विभागीय पदाधिकारी व आम लोगो के साथ बैठकर चर्चा कर सलाह करने का आदेश दिया है. बंद बड़े जिला में पत्थर उद्योग के विषय में सरकार गंभीर है. राज्य के विकास को लेकर बेहतर कार्य किया जाएगा. मंत्री ने यह भी कहा कि मेरे नाम पर वसूली करते शिकायत आती है कोई भी बख्से नहीं जाएंगे. हमको ईडी, सीबीआई के घर जाना पसंद नहीं है.

इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, साहिबगंज रविंद्र दास, ईओडीबी प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र चंद्रशेखर शर्मा, जिला उद्यमी समन्वयक मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड साहिबगंज देवव्रत कुमार और सभी प्रखंड के प्रखंड उद्यमी समन्वयक मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

इसे भी पढे़ं- पंचायती राज, ग्रामीण विकास और ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा, मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश - MINISTER MEETING

इसे भी पढे़ं- कृषि, स्वास्थ्य और श्रम विभाग की मंत्रियों ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - REVIEW MEETING

इसे भी पढे़ं- विभागीय अधिकारियों के साथ मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश - FOOD AND SUPPLIES MINISTER

ABOUT THE AUTHOR

...view details