उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री नंदी ने दलित के घर प्रवास कर किया रात्रि विश्राम, पीएम आवास योजना का लाभार्थी है परिवार - BJP review meeting

अमेठी में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने गांव चलो अभियान के तहत दलित के घर (Minister Nand Gopal Nandi Dalit house) विश्राम किया. इस दौरान मंत्री ने आम जनता से मुलाकात कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की.

Etv Bharat
नंद गोपाल नंदी ने दलित के घर प्रवास कर किया

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 6:15 PM IST

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दी जानकारी

अमेठी:यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देर रात गांव चलो अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए एक दलित परिवार के घर रात में प्रवास किया. यह परिवार पीएम आवास योजना का लाभार्थी है.

यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को अमेठी पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के शाहगढ़ विकासखंड के कटरा गांव में दलित परिवार के घर पहुंच कर प्रधानमंत्री आवास पर रात बिताई और दलित परिवार के साथ बैठकर खाना भी खाया. इसके अलावा वहीं पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की और 2024 के चुनाव को लेकर तनमयता से लग जाने के निर्देश दिए. कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने आम जनता से भी मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने देर रात रुक कर प्रधानमंत्री आवास में ही रात्रि विश्राम किया.

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी की बेदाग छवि है. जिस तरीके से उन्होंने गरीब कल्याण के लिए काम किया, देश और प्रदेश के अंतिम गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाई. अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा. उसके लिए काम किया गया. आज पूरे देश में सभी पार्टियों में भगदड़ मची है कि कैसे भारतीय जनता पार्टी को जॉइन किया जाए. निश्चित तौर पर प्रचंड बहुमत पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और जिन चार सीटों पर हमें जिम्मेदारी मिली है, हम कार्यकर्ताओं के दम पर यह कह सकते हैं कि यह कार्यकर्ता मेहनत करेंगे. शत प्रतिशत सभी बूथ को जीतकर एक प्रचंड बहुमत के साथ हम सरकार बनाएंगे.

इसे भी पढ़े-मंत्री नंदी बोले- तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां रसातल में चली गईं, सपा को सनातन का विरोध विरासत में मिला

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बताया. उन्होंने कहा, सनातन का विरोध सपा के डीएनए में हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, कि विनाश काले विपरीत बुद्धि. एक तो अखिलेश यादव को सत्ता विरासत में मिली थी. विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं. दूसरा सनातन धर्म का विरोध समाजवादी पार्टी के डीएनए में है. जिस तरह से राम भक्तों पर गोलियां चलवाना, विवादित ढांचे को बाबरी मस्जिद कहकर के महिमा मंडित करना, इस देश की जनता ने सब देखा है. आज 500 साल पुराने संघर्ष पर विराम लगा है. भव्य गगनचुंबी राम मंदिर बना है और 22 जनवरी को इसकी प्राण प्रतिष्ठा हुई है.

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से 22 जनवरी को पूरे देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सनातन धर्म को मानने वाले लोगों ने उसे उत्सव के रूप में मनाया है. निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी समाप्त होती हुई पार्टी है. जिसके मुखिया अखिलेश यादव है. जो थोड़ा-थोड़ा बचा है, उसमे स्वामी प्रसाद मौर्य ताबूत में अंतिम कील ठोकने का काम कर रहे है.

यह भी पढ़े-मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पुहंचे दलित के घर, चूल्हे पर बनी श्री अन्न बाजरा की रोटी खायी

ABOUT THE AUTHOR

...view details