अमेठी:यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देर रात गांव चलो अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए एक दलित परिवार के घर रात में प्रवास किया. यह परिवार पीएम आवास योजना का लाभार्थी है.
यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को अमेठी पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के शाहगढ़ विकासखंड के कटरा गांव में दलित परिवार के घर पहुंच कर प्रधानमंत्री आवास पर रात बिताई और दलित परिवार के साथ बैठकर खाना भी खाया. इसके अलावा वहीं पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की और 2024 के चुनाव को लेकर तनमयता से लग जाने के निर्देश दिए. कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने आम जनता से भी मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने देर रात रुक कर प्रधानमंत्री आवास में ही रात्रि विश्राम किया.
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी की बेदाग छवि है. जिस तरीके से उन्होंने गरीब कल्याण के लिए काम किया, देश और प्रदेश के अंतिम गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाई. अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा. उसके लिए काम किया गया. आज पूरे देश में सभी पार्टियों में भगदड़ मची है कि कैसे भारतीय जनता पार्टी को जॉइन किया जाए. निश्चित तौर पर प्रचंड बहुमत पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और जिन चार सीटों पर हमें जिम्मेदारी मिली है, हम कार्यकर्ताओं के दम पर यह कह सकते हैं कि यह कार्यकर्ता मेहनत करेंगे. शत प्रतिशत सभी बूथ को जीतकर एक प्रचंड बहुमत के साथ हम सरकार बनाएंगे.