कोटा.प्रदेश के पूर्व मंत्री और कोटा उत्तर सीट से कांग्रेस के विधायक शांति धारीवाल के विधानसभा में तीन बार अपशब्दों का प्रयोग करने का मामला सामने आया है. इसपर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उनपर हमला बोला है. मदन दिलावर ने कहा कि यहा शांति धारीवाल की मानसिक दरिद्रता को दर्शाता है.
कोटा दौरे पर आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने केंद्रीय बजट को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शांति धारीवाल ने विधानसभा में अपशब्दों का प्रयोग किया है. यह निश्चित तौर पर पूरी तरह से गलत है. आसन का सम्मान कैसे करना चाहिए, यह उन्हें नहीं आया है. वे अपने आप को वरिष्ठ विधायक कहते हैं, जबकि विधानसभा में कैसे बोला जाता है, यह उन्हें नहीं आता है. ये उनकी मानसिक दरिद्रता को दिखाता है.