दौसा :उपचुनाव के दौरान दौसा से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा सीधे मुकाबले में कांग्रेस को टक्कर दे रहे हैं. इस सीट पर एक दशक से भी ज्यादा वक्त से भारतीय जनता पार्टी को जीत का इंतजार है. खुद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा अपने भाई की जीत के लिए यहां पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं. कड़ी टक्कर के मुकाबले में अब किरोड़ीलाल मीणा अपने चिर परिचित अंदाज में वोट के लिए भिक्षा मांगते नजर आए. अपनी इस मुहिम को लेकर मीणा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- 'भिक्षाम् देहि' वह भाव है, जिसमें दाता और ग्रहीता, दोनों सनातन भाव को सार्थक करते हैं.
किरोड़ीलाल मीणा ने लिखा कि सनातन धर्म की परंपरा में भिक्षा ग्रहण का सर्वाधिक महत्व है, जिसमें भिक्षा देने वाला भिक्षुक को उसका मनोवांछित पदार्थ देता है. भारत राष्ट्र को सतत सुरक्षित बनाने के लिए 'भिक्षाम् देहि' अभियान के अंतर्गत हर घर मत और समर्थन की भिक्षा मांग रहा हूं, जिसे आप जरूर ही प्रदान करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (ETV BHARAT DAUSA) इसे भी पढ़ें -उपचुनाव में पार्टी को जीत दिलाने में जुटे कांग्रेस नेता, पायलट की डेढ़ दर्जन स्थानों पर सभाएं और जनसंपर्क
डोटासरा ने कसा तंज :कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दौसा पहुंचे. इस दौरान डोटासरा के बयानों में किरोड़ीलाल मीणा की मुहिम को लेकर तल्खी नजर आई. उन्होंने लिखा कि दौसा वालों को सेल्यूट है कि इस हालत में ला दिया है कि किरोड़ीलाल मीणा वोट भिक्षाम् देहि कर रहे हैं, लेकिन यहां के लोगों ने आराम देहि का मन बना लिया है. डोटासरा ने इस दौरान प्रत्याशी बैरवा के चुनाव कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि दौसा की आड़ में परिवार की प्रगति ढूंढने वालों को इस बार जनता करारा जवाब देगी.
दरअसल, राज्य की सात सीटों पर आगामी 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं. प्रदेश की हॉट सीटों में शुमार दौसा विधानसभा क्षेत्र में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यहां से उनके भाई व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन मीणा चुनावी मैदान में हैं. दौसा में चुनाव प्रचार की मुहिम का मौजूदा रुख सियासी सरगर्मियों के साथ ही चर्चा का मुद्दा बना हुआ है.