गरियाबंद :छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने केंद्र में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने का दावा किया है.दयालदास बघेल ने कहा कि कांग्रेस की हालत बहुत ज्यादा खराब है.यही वजह है कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता अपनी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.कांग्रेस के नेताओं को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें.हम दावे के साथ कह सकते हैं कि केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.
मूर्ति का किया अनावरण :इससे पहले मंत्री दयालदास बघेल कदलीमुड़ा पहुंचे थे.जहां उन्होंने अलेख महिमा पंथ के अनुयायियों ने पंथ के संस्थापक भीम भोई का जन्मोत्सव मनाया.इस दौरान मंत्री दयालदास बघेल ने भीम भोई की मूर्ति का अनावरण किया.जब पत्रकारों ने दयालदास से लोकसभा चुनाव के परिणाम से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस की हालत खराब हो चुकी है.ऐसे में बीजेपी फिर से केंद्र में सरकार बनाएगी.