उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

lok sabha election 2024: मंत्री असीम अरुण ने राहुल गांधी और सपा को घेरा, कहा-इंडिया गठबंधन में नहीं कोई एजेंडा - Social Welfare Minister Aseem Arun

Mathura: मथुरा आए समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण (Social Welfare Minister Aseem Arun) मीडिया से मुखातिब हुए. जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारी के लेकर पुलिस भर्ती परीक्षा (police recruitment exam) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi)पर भी अपनी राय रखी.

Minister Arun claimed victory of Hema Malini
मंत्री अरुण ने हेमा मालिनी की जीत का किया दावा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 4:12 PM IST

मथुरा पहुंचे मंत्री अरुण असीम.

मथुरा: उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण सोमवार को मथुरा दौरे पर आए. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और जनता का हालचाल जाना. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए असीम अरुण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारी पूरी है. हमारी बहुत ही लोकप्रिय सांसद हेमा मालिनी को हम लोग तीसरी बार प्रत्याशी के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं. एक बहुत बड़ी जीत की ओर हम लोग बढ़ रहे हैं. जैसा कि प्रधानमंत्री ने हम लोगों को टारगेट दिया है. जीतना तो है ही, लेकिन इस विनम्रता के साथ और लोगों को जोड़ने का प्रयास करना है. कम से कम 10% वोट शेयर हमारा और बढ़े.

हमारा प्रत्याशी है कमल का फूल:असीम अरुण ने कहा कि कुछ सीटों में बदलाव किया गया है, जबकि कुछ पुराने प्रत्याशियों को ही दोबारा से मैदान में उतर गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश में जो माहौल है, वह हम सबके सामने है और हम उस पर गौरव करते हैं, लेकिन इसके साथ ही संगठन हमेशा प्रत्याशियों का भी सही आकलन करता है और नई लीडरशिप को लाने के लिए भी प्रयास किया जाता है. इसके लिए अलग-अलग निर्णय अलग-अलग स्थान के लिए लिए गए हैं और उसके तहत संगठन ने यह निर्णय लिया है. हमारा प्रत्याशी ही कमल का फूल है.

पुलिस भर्ती परीक्षा जल्द दोबारा कराया जाएगा:पुलिस भर्ती निरस्त होने पर मंत्री असीम ने कहा कि एक बड़ी भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस की हो रही थी. मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि पेपर लीक करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो मिसाल बनेगी. सबको पता है कि समाजवादी पार्टी के समय में पुलिस की भर्ती कैसी होती थी. रसीद लेकर चंदा लिया जाता था और उसके बाद भर्ती होती थी. परीक्षा को दोबारा कराया जाएगा जिससे कि हर बच्चे को ईमानदारी का माहौल मिले.

राहुल गांधी की यात्रा यूपी से गुजरी पता नहीं चला:असीम अरुण ने कहा कि, राहुल गांधी की यात्रा तो उत्तर प्रदेश में भी हो गई, लेकिन कहीं भी किसी को पता नहीं चला. क्योंकि आज राहुल गांधी के साथ में देश नहीं है. देश विकास के ऊपर वोट दे रहा है. देश पीएम मोदी को वोट कर रहा है. इंडिया एलाइंस में कोई एजेंडा नहीं है. सिर्फ पीएम मोदी का विरोध करने के. तो आज पूरा देश मोदी जी के साथ है.

ये भी पढ़ेंःभगोड़ा घोषित फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा गुपचुप तरीके से कोर्ट में हुईं पेश


ABOUT THE AUTHOR

...view details