मथुरा: उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण सोमवार को मथुरा दौरे पर आए. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और जनता का हालचाल जाना. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए असीम अरुण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारी पूरी है. हमारी बहुत ही लोकप्रिय सांसद हेमा मालिनी को हम लोग तीसरी बार प्रत्याशी के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं. एक बहुत बड़ी जीत की ओर हम लोग बढ़ रहे हैं. जैसा कि प्रधानमंत्री ने हम लोगों को टारगेट दिया है. जीतना तो है ही, लेकिन इस विनम्रता के साथ और लोगों को जोड़ने का प्रयास करना है. कम से कम 10% वोट शेयर हमारा और बढ़े.
हमारा प्रत्याशी है कमल का फूल:असीम अरुण ने कहा कि कुछ सीटों में बदलाव किया गया है, जबकि कुछ पुराने प्रत्याशियों को ही दोबारा से मैदान में उतर गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश में जो माहौल है, वह हम सबके सामने है और हम उस पर गौरव करते हैं, लेकिन इसके साथ ही संगठन हमेशा प्रत्याशियों का भी सही आकलन करता है और नई लीडरशिप को लाने के लिए भी प्रयास किया जाता है. इसके लिए अलग-अलग निर्णय अलग-अलग स्थान के लिए लिए गए हैं और उसके तहत संगठन ने यह निर्णय लिया है. हमारा प्रत्याशी ही कमल का फूल है.