धनबाद:झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग अलर्ट है और लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. इसी क्रम में छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने लाखों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ ही धंधे में संलिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
टुंडी थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी
गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से टुंडी थाना क्षेत्र के निमटांड़ मधुरुसा में संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान उत्पाद विभाग ने 22 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त की है. संभावना जताई जा रही है कि या तो शराब को विधानसभा चुनाव के दौरान खपायी जानी थी या शराब को बिहार में खपाने की तैयारी थी.
मकान मालिक गिरफ्तार, संचालक फरार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से बिनुलाल टुडू को गिरफ्तार किया है. बिनुलाल के मकान में यह अवैध धंधा चल रहा था. जबकि धंधे का संचालन करने वाले अर्जुन मंडल और माजिद मौके से फरार होने में सफल रहे.
कुल 243 पेटी अवैध शराब जब्त