भरतपुर: ठगी के लिए पूरे देश में बदनाम डीग जिले के मेवात का मुद्दा अब राजस्थान विधानसभा में उठा है. कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने फरवरी 2024 में मेवात के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुए मैरिज फ्रॉड का मामला उठाकर मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का जवाब मांगा है. कैथवाड़ा के गांव नीमला में शादी के नाम पर क्षेत्र की 300 लड़कियों के परिजनों से पैसे लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों से 21 लाख रुपए से अधिक रकम बरामद की थी.
राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख के तहत कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने सवाल किया कि कैथवाड़ा थाना क्षेत्र में शादी के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. फरवरी, 2024 में क्षेत्र के गांव नीमला में एक बड़ा मैरिज फ्रॉड हुआ था. विधायक ने सदन में पूछा कि मामले में पुलिस ने कितने आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कहां तक पहुंची है.
पढ़ें:Marriage Bureau की साजिश: शादीशुदा अर्शी को प्रीति बता दिव्यांग से कराया विवाह, भेद खोल मांगे रुपए 5 लाख!
यह था मामला: असल में इस साल 7 फरवरी को कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव नीमला में पुलिस ने कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के कब्जे से शादी के डॉक्यूमेंट्स और 21 लाख, 61 हजार 400 रुपए की नकदी बरामद की थी. पुलिस ने मास्टर माइंड सैकुल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. ये लोग बिना रजिस्ट्रेशन के मैरिज ब्यूरो संचालित कर रहे थे. लड़कियों की शादी कराने के नाम पर 1.50 लाख रुपए फीस लेते और ढाई लाख रुपए का सामान देने का झांसा दिया जा रहा था.
पढ़ें:Fraud marriage bureau का खुलासा: शादी के नाम पर लाखों का चूना लगाने वाली 5 लड़कियों सहित 8 गिरफ्तार
शादी के नाम पर हड़पे थे 300 लड़कियों से पैसे:पुलिस जांच में सामने आया था कि मास्टर माइंड सैकुल कैथवाड़ा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिना रजिस्ट्रेशन के फर्जी मैरिज ब्यूरो चला रखा था. इसके तहत आरोपी ने करीब 300 लड़कियों के परिजनों से शादी के नाम पर पैसा हड़पा था. आरोपी सैकुल और उसके साथी शादी के नाम पर फ्रॉड कर अरब जाने की तैयारी में थे, लेकिन परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.