राजस्थान

rajasthan

मेवाड़ प्रीमियर लीग : फ्रेन्चाइजीज के लिए खिलाड़ियों का हुआ बंटवारा, लेकसिटी में मचेगी बल्ले और गेंद की धूम - Mewar Premier League

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 8:20 AM IST

उदयपुर में जल्द ही मेवाड़ प्रीमियर लीग टूर्नामेंट आयोजित होगा, जिसके लिए मंगलवार को उदयपुर जिला क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों को अलग-अलग 6 टीमों में विभाजित कर दिया. इस प्रतियोगिता में कई आईपीएल खिलाड़ी और रणजी खिलाड़ी भी भाग लेंगे.

Mewar Premier League
मेवाड़ प्रीमियर लीग (Photo : Etv bharat)

उदयपुर.आगामी बहुचर्चित क्रिकेट टूर्नामेंट मेवाड़ प्रीमियर लीग के लिए फ्रेन्चाइजीज में खिलाड़ियों का बंटवारा हो गया है. उदयपुर जिला क्रिकेट संघ व 100 स्पोर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में जल्द ही शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए फ्रेन्चाइजी की मीटिंग हुई और सभी खिलाड़ियों का अलग-अलग 6 टीमों में विभाजित किया गया. उदयपुर में पहली बार हो रही डिस्ट्रीक्ट फ्रेन्चाइजी लीग में दिन व रात में क्रिकेट के मुकाबले होंगे.

मेवाड़ प्रीमियर लीग कमिश्नर महेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में उदयपुर रॉयल्स, भीलवाड़ा वॉरियर्स, चित्तौड़गढ़ चितास, राजसमंद स्टेलियंस, रॉयल राजपुताना कॉनकरर्स और डूंगरपुर ड्रैगन्स की 6 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता के लिए ऑईकॉनिक खिलाड़ियों को एक-एक टीम में रखा गया है. आईपीएल खिलाड़ी मानव सुथार उदयपुर रायॅल्स में, आईपीएल खिलाड़ी आदित्य गढ़वाल राजसमंद स्टेलियंस में, रणजी खिलाड़ी अनिरूद्ध सिंह रॉयल राजपुताना कॉनकरर्स में, रणजी खिलाड़ी मोहित जैन भीलवाड़ा वॉरियर्स में, आईपीएल खिलाड़ी अशोक शर्मा डूंगरपुर ड्रैगन्स, आईपीएल खिलाड़ी शुभम गढ़वाल चित्तौड़गढ़ चितास में लिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें :जयपुर में ऑनलाइन गेमिंग एप से सट्टा खिलाने वाले 18 बुकी गिरफ्तार - Betting On Cricket

उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के पीआरओ आर चन्द्रा ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच शिकारबाड़ी में सफेद गेंद से खेले जाऐंगे. इस प्रतियोगिता में निखिल सचदेव, निखिल शुक्ला, रजत छापरवाल, करण सिंह, हितेश पटेल, मुकुल चौधरी, पुष्पेन्द्र सिंह, भरत शर्मा, दिक्षांत वैरागी, और सुमित गोदारा जैसे बड़े खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details