हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली हरियाणा मेट्रो रेल के चौथे फेज को मंजूरी, इन स्टेशन से गुजरेगी ट्रेन - DELHI HARYANA METRO CONNECTIVITY

Delhi Haryana Metro Connectivity: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज, रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी गई. जानें इसमें क्या है खास.

Delhi Haryana Metro Connectivity
Delhi Haryana Metro Connectivity (Concept Image)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Dec 7, 2024, 12:07 PM IST

यात्रियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली हरियाणा मेट्रो रेल के चौथे फेज को मंजूरी, इन स्टेशन से गुजरेगी ट्रेन

चंडीगढ़: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में लगभग 26 किमी लंबे दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज, रिठाला नरेला कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी गई. ये कॉरिडोर दिल्ली हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा. कॉरिडोर को मंजूरी की तारीख से 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. दिल्ली के रिठाला, बवाना और नरेला से होते हुए हरियाणा के कुंडली स्थित नाथूपुर तक इस मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण होगा.

दिल्ली हरियाणा मेट्रो कनेक्टिविटी: 26.463 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो कॉरिडोर पर करीब 6 हजार 230 करोड़ की लागत आएगी. रिठाला-कुंडली मेट्रो लाइन फेज चार का छठा कॉरिडोर है. इस कॉरिडोर का 23.737 किलोमीटर हिस्सा और 19 स्टेशन दिल्ली में होगा. इसके अलावा 2.726 किलोमीटर हिस्सा और दो स्टेशन हरियाणा में होंगे. इससे दिल्ली हरियाणा मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी.

दिल्ली हरियाणा के बीच मेट्रो के चौथे फेज को मंजूरी, (ETV Bhatat)

पीएम मोदी ने दी जानकारी: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा "देशभर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं। इसी दिशा में हमारी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को स्वीकृति दी है। इससे दिल्ली-हरियाणा के बीच आना-जाना और आसान होगा।"

हरियाणा के सीएम ने जताया आभार: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी पोस्ट कर लिखा "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट ने 6 हजार 230 करोड़ की लागत वाली दिल्ली मेट्रो फेज-4 परियोजना के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी है। इस निर्णय के लिए मोदी जी का हरियाणा के मेरे सभी परिवारजनों की तरफ से हार्दिक आभार। परियोजना के चौथे चरण में 26.463 किलोमीटर मेट्रो रेल कॉरिडोर का निर्माण होगा, इससे दिल्ली और हमारे हरियाणा प्रदेश के बीच मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। मोदी सरकार नॉन-स्टॉप विकास के साथ ही प्रदूषण मुक्त परिवहन और सुगम, तीव्र व आरामदेह यातायात देने के लिए कटिबद्ध है।"

क्या होगी खासियत? ये दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का इकलौता ऐसा सिंगल कॉरिडोर होगा, जो उत्तर प्रदेश और हरियाणा को आपस में कनेक्ट करेगा. गाजियाबाद के शहीद स्थल/नया बस अड्डा से दिल्ली के रिठाला के बीच वर्तमान में संचालित मेट्रो की रेड लाइन को ही रिठाला से आगे बवाना और नरेला होते हुए हरियाणा के कुंडली और नत्थूपुर तक ले जाया जाएगा. इसके चलते मेट्रो की रेड लाइन की कुल लंबाई भी बढ़कर करीब 60 किमी हो जाएगी और इसके स्टेशनों की संख्या भी बढ़कर 50 हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- PM मोदी का हरियाणा दौरा, पानीपत की भूमि से करेंगे बीमा सखी योजना का शुभारंग, करनाल को देंगे करोड़ों की सौगात

ये भी पढ़ें- हरियाणा को मोदी देंगे बड़ी सौगात, हिसार में एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, CM नायब सिंह सैनी बोले-जल्द बुलाएंगे

Last Updated : Dec 7, 2024, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details